Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 13 फरवरी। आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अनुराग शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष सीके गौतम को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया है।
शासन से पत्र आने के बाद प्रबंध समिति की अध्यक्ष मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने सीके गौतम को आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल का पदभार सौंपा।
सूत्रों का कहना है कि प्रो. अनुराग शुक्ला पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं जिसकी जांच चल रही है। जांच होने तक उन्हें पद से हटा दिया गया है।
____________________________________
आगरा, 13 फरवरी। केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रो.एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में जनपद के रामभक्तों को रामलला के दर्शनों हेतु अयोध्या नगरी ले जाने तथा सुगम दर्शन यात्रा की व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक संपन्न हुई। बघेल ने बताया कि श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराने हेतु 100 बसों की व्यवस्था की गई है जिसमें छह हजार से अधिक रामभक्त अयोध्या जाकर दर्शन करेंगे।
बैठक में श्रद्धालुओं हेतु बसों के ठहराव हेतु मंडी समिति, जीआईसी मैदान तथा आगरा कैंट आदि स्थानों पर विचार किया गया, श्रद्धालुओं की सुगम, सरल, सुरक्षित दर्शन यात्रा हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
____________________________________
आगरा, 13 फरवरी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा बीट पुलिस का कार्य समझाने के बाद एक महिला पुलिस कर्मी ने पहला गुडवर्क कर दिखाया। बीपीओ ने नाना की डांट से गुस्सा होकर फिरोजाबाद से यहां आ गई दस वर्षीया बालिका को वापस उसके परिजनों को सुपुर्द किया।
बच्ची राजाखेड़ा की रहने वाली है। फिलहाल फिरोजाबाद में मामा जावेद के साथ रहती है। उसके नाना ने उसे शैतानी करने पर डांट दिया। गुस्से में वह घर से निकल आई और बस में बैठ कर आगरा पहुंच गई। यहां वाटर वर्क्स चौराहे पर भीड़ देख असहज हो गई और रोने लगी। गश्त कर रही महिला बीट पुलिस अफसर अनुराधा तोमर ने बच्ची से बात की। थाने लाकर बातचीत करने पर बालिका सहज हुई। परिवारीजनों के बारे में पता करवाकर उसे सुपुर्द किया गया।
बीट पुलिस अधिकारी की व्यवस्था चार दिन पहले ही लागू हुई है। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने सभी पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के कार्य समझाए थे। अभी थानों में बैठक ली जा रही हैं, जिससे बीट पुलिस अधिकारी कार्य को ठीक से समझ सकें।
____________________________________
आगरा, 13 फरवरी। नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल एवं जनसंपर्क समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने मंडलायुक्त को संयुक्त पत्र भेजकर प्रस्तावित ताज महोत्सव के दौरान कुछ कार्यक्रम शहीद स्मारक पर भी कराए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए शहीद स्मारक एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयुक्त स्थल है। यहाँ आवागमन सुविधा भी है। शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड सिस्टम एवं फौवारे शीघ्र चालू कराये जायें और शहीदों के सम्मान में उनकी मूर्तियों पर पूर्ण विवरण लिखा जाए तथा लाइब्रेरी का रखरखाव समुचित किया जाए।
पत्र में इसके अलावा कीठम झील में वोट व गोल्फ कार्ट चलवाने और रिसोर्स सेंटर की सामने एनएच 19 पर स्वागत द्वार बनाये जाने की भी मांग की गई है। पत्र में शहर में जगह जगह हेल्थ एटीएम लगाए जाने और मोहल्ला क्लिनिक की तरह वेलनेस सेंटर भी चालू किये जाने की भी मांग की गई है।
____________________________________
आगरा, 13 फरवरी। थाना जगदीशपुरा ने बिचपुरी फाटक के पास मुठभेड़ तीन ऐसे वाहन चोरों को पकड़ा, जो दिन में मजदूरी करते थे और खाली समय में वारदातों को अंजाम देते थे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के घेरने पर गैंग ने गोलियां चलाई। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
पकड़े गए वाहन चोर गैंग के सदस्यों के नाम नेत्रपाल, विजयपाल और चीनू हैं। नेत्रपाल गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि आरोपी दिन में मजदूरी किया करते थे। वीकेंड पर वाहन चोरी करते थे। हाल ही में उन्होंने जगदीशपुरा में दो लूट, ट्रांस यमुना में चोरी और सदर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। नेत्रपाल पर सत्रह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments