आईएफडीसी का सींगना में फुटवियर एक्सपो 29, 30 और 31 मार्च को

आगरा, 13 फरवरी। इंडियन फुटवियर डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा “आगरा फुटवियर एक्सपो” का आयोजन आगामी 29, 30, 31 मार्च को किया जा रहा है। यह जानकारी खंदारी बाईपास रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को दी गई।
आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव नौपुत्रा ने बताया कि यह एक्सपो सींगना स्थित आगरा ट्रेंड सेंटर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें चीन, इटली और स्पेन के अतिरिक्त पेन इंडिया से 200 से अधिक शू विक्रेता प्रदर्शनी में स्टॉल लगाएंगे। आगरा सहित पंजाब, चेन्नई, कोलकाता, कानपुर, बहादुरगढ़, दिल्ली के फुटवियर निर्माता भी शामिल होंगे। बीस हजार से अधिक आगन्तुक प्रदर्शनी देखने के लिए आएंगे। पचास बड़ी कंपनियां भी अपने ब्रांड लेकर आएंगी। 
इस दौरान एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि फुटवियर एक्सपो में समर कलैक्शन को प्रदर्शित किया जाएगा। आईएफडीसी के शैलेश पाठक और नीशेष अग्रवाल ने कहा कि मेले में लेदर उत्पाद और व्यापार से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आगरा शू मैनुफेक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली ने कहा कि यह मेला वित्तीय वर्ष की अंतिम तारीखों में रखा गया है। भविष्य में इन तिथियों से बचना होगा।
इस दौरान एफमेक एडमिन हैड चंद्रशेखर जीपीआई, फर्टेनिटी आफ आगरा फुटवियर मैनुफेक्चर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, अंबा प्रसाद, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता और देवकीनंदन सोन भी उपस्थित थे।
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments