Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा। सेण्ट जेवियर स्कूल फतेहाबाद में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों के द्वारा तरह तरह के प्रोजेक्ट मॉडल बनाकर पेश किए गए। निर्णायक मंडल के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों की घोषणा की गई। सबसे अच्छा प्रोजेक्ट मॉडल छात्र नितिन शर्मा का रहा। छात्र नितिन शर्मा को उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह, एसीपी फतेहाबाद गिरीश कुमार द्वारा प्रमाण पत्र व स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
सोमवार दोपहर विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह, एसीपी फतेहाबाद गिरीश कुमार, आशीष त्रिपाठी तहसीलदार फतेहाबाद, थानाध्यक्ष राकेश कुमार चौहान, प्रबन्धक नरेन्द्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य पीसी मैथ्यू, योगेश, हरेश, पवन, सचिन, गौरव, चारुल चौहान, आयुषी शर्मा, सुप्रिया सिंह, तनु आदि प्रमुख थे।
_____________________________________
आगरा, 12 फरवरी। "सुरमई सप्तरंग सिंगर ग्रुप" द्वारा वैलेंटाइन डे से पूर्व लाइव आयोजित की गई संगीत संध्या में प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।
होटल रिच ग्रांड में आयोजित कार्यक्रम में वेलेंटाइन डे स्पेशल प्रोग्राम में प्यार "एक एहसास की" थीम पर विभिन्न कलाकारों द्वारा रूहानी गीतों को गुनगुनाया गया। ट्रैक सिंगर विदुषी सिंह ने "फेरो न नज़रिया" प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शानदार शुरुआत की उसके उपरांत मंजू ने "" ऐ मेरे हमसफर,."" व प्रियंका ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। महिला प्रतिभागियों के उपरांत पुरुष प्रतिभागियों मेंविजय गुप्ता, प्रवीण द्वारा" प्यार माँगा है तुम्ही से.."". संजय विश्कर्मा ""द्वारा जलता है जिया"". तथा रजत के साथ शहर के नामचीन डॉक्टर्स ने भी बढकर चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन निकिता सिंह ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक दिनेश श्रीवास्तव थे।
_____________________________________
आगरा, 12 फरवरी। शहर के निवासी पूर्व नौसेना अधिकारी संजीव गुप्ता कतर से रिहा होकर लौट आए हैं। नौसेना कमांडर संजीव गुप्ता को कतर की एक अदालत ने साथियों के साथ मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। पिछले साल दिसंबर में भारत सरकार की कोशिशों के बाद मृत्युदंड की सजा रद्द कर दी गई थी। सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां से वे अपने नोएडा स्थित आवास पर चले गए। उनके पिता उन्हें लेने पहुंचे थे।
अक्टूबर, 2023 में पूर्व कमांडर संजीव गुप्ता सहित आठ पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई थी। इनमें कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कमांडर पूर्णेद्र तिवारी, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर संजीव गुप्ता, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर अमित नागपाल और सेलर रागेश थे। यह सभी वालंटियर रिटायरमेंट लेकर डिफेंस सर्विस प्रोवाइडर आर्गनाइजेशन-दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेस में काम कर रहे थे। इस निजी फर्म का स्वामित्व रॉयल ओमानी एयर फोर्स के एक रिटायर्ड सदस्य के पास है। यह प्राइवेट फर्म कतर के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण और संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराती थी। आठ अगस्त 2022 को इन्हें गिरफ्तार किया गया था।
पूर्व कमांडर संजीव गुप्ता आगरा के गांधी नगर के मूल निवासी हैं। उनका परिवार गांधी नगर और सरला बाग में रहते हैं। संजीव गुप्ता के भाई के पास सरला बाग में पिता राजपाल गुप्ता रह रहे थे। रेलवे से रिटायर्ड अधिकारी राजपाल गुप्ता के चार बेटे हैं। पहले परिवार आगरा की रेलवे कॉलोनी में रहता था। 1992 में राजपाल गुप्ता ने गांधी नगर में आवास बनाया। संजीव गुप्ता ने नोएडा में आवास बनाया। वहीं उनकी पत्नी और बेटी रहती हैं।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments