एसओजी में रहे दरोगा की कमाई थी 66.91 लाख और खर्च किए 2.54 करोड़, जांच के बाद हो गया मुकदमा दर्ज

आगरा, 12 फरवरी। यहां पुलिस की एसओजी टीम में वर्ष 2020 में तैनात रहे चर्चित दरोगा महेश कुमार पाठक पर कमला नगर थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा सतर्कता विभाग के इंस्पेक्टर राज किशोर यादव ने दर्ज कराया है।
जांच के समय आरोपी मुख्य आरक्षी था, वर्तमान में इटावा के पछाय गांव थाने में दरोगा के पद पर हैं। सतर्कता विभाग की खुली जांच में उसे आय से अधिक संपत्ति रखने का दोषी पाया गया। 
दर्ज मुकदमे के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक लोक शिकायत ने 31 अक्टूबर, 2020 को मुख्य आरक्षी महेश कुमार पाठक की आय से अधिक संपत्ति की जांच के निर्देश दिए थे। जांच विजिलेंस आगरा द्वारा की गई है। वर्तमान में पदोन्नति होने पर महेश कुमार पाठक दरोगा बन चुका है।
इंस्पेक्टर राज किशोर यादव की जांच में पाया गया कि महेश पाठक ने अपने विभिन्न आमदनी के स्रोतों से 66.91 लाख रुपये की आमदनी की। इस कमाई के बाद उनके द्वारा 2.54 करोड़ रुपये खर्च किए गए।उन्होंने अपनी आय से 1.87 करोड़ रुपये अधिक खर्च किये। 
यहां एसओजी में दराेगा महेश कुमार पाठक ने लंबे समय तक काम किया। कई बड़ी और सनसनीखेज घटनाओं के खुलासे में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। तबादले के बाद भी गलत कार्य करने वाले लोगों के संपर्क में रहने का आरोप लगा था। तत्कालीन एसएसपी ने उसकी संपत्ति की जांच के लिए सतर्कता विभाग को लिखा था।
साभार - दैनिक जागरण डिजिटल
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments