चैंबर के चुनावों की प्रक्रिया कल 22 से शुरू होगी, इस बार मतदाताओं के परिचय पत्र पर होगी सख्ती
आगरा, 21 फरवरी। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के वार्षिक चुनावों के लिए गठित चुनाव समिति ने कमर कस ली है। चुनाव प्रक्रिया गुरुवार 22 फरवरी से शुरू हो रही है। 29 फरवरी तक नामांकन किए जा सकेंगे। एक मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद नाम वापसी के लिए नौ मार्च की सुबह तक का समय दिया जाएगा। मतदान 14 मार्च को महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमलानगर में होगा। हालांकि इस बीच कुछ प्रमुख पदों पर सहमति बनाने के प्रयास भी जारी हैं, फिर भी कुछेक पदों पर मतदान की संभावना मानते हुए चुनाव समिति तैयारी कर रही है।
चुनाव समिति ने बुधवार को "अतिथि वन" में प्रेस वार्ता करते हुए अपनी तैयारियों की जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सिंघल ने बताया कि इस बार प्रत्येक मतदाता के परिचय पत्र की कड़ाई से जांच की जाएगी। जांचकर्ताओं को कोई भी मतदाता प्रभावित न कर सके, इसके लिए आउटसोर्स कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। जिन सदस्यों का मतदाता सूची में नाम नहीं है और वे मतदान करना चाहते हैं तो अधिकतम नौ मार्च तक देयों का भुगतान कर दें।
चुनाव समिति के सह अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि जिनके पास चैम्बर का पहचान पत्र नहीं है वे चार मार्च तक पहचान पत्र फॉर्म भरकर चैम्बर कार्यालय में जमा करा दें। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी द्वारा चुनाव से नाम वापस तभी वैध माना जायेगा, जब प्रत्याशी से इस आशय का अनुरोध लिखित में चुनाव की निर्धारित तिथि से पांच दिन पूर्व चैम्बर कार्यालय में प्राप्त हो गया हो। नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ मार्च को प्रातः 10.30 बजे तक होगी।
चुनाव समिति के सदस्य सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल और श्रीकिशन गोयल ने बताया कि विस्तृत जानकारी के साथ चुनाव नियमावली एवं मतदाता सूची सभी सदस्यों को स्पीड/पंजीकृत डाक से भेज दी गयी है। इसके अतिरिक्त यह सूचना ईमेल/व्हाट्सऐप से भी सभी को प्रेषित कर दी गयी है।
इन पदों के लिए होगा चुनाव
अध्यक्ष 1 पद, उपाध्यक्ष 2 पद, कोषाध्यक्ष 1 पद एवं 12 समूहों में 28 कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन हेतु चुनाव होगा। कार्यकारिणी सदस्य समूह 1 में 3, समूह 2 में 3, समूह 3 में 2, समूह 4 में 5, समूह 5 में 2, समूह 6 में 5, समूह 7 में 2, समूह 8 में 1, समूह 9 में 2, समूह 10 में 1, समूह 11 में 1 तथा समूह 12 में 1 निर्वाचित होंगे।
अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/कोषाध्यक्ष पद का प्रत्याशी नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि पर किसी राजनैतिक संगठन का पदाधिकारी न हो। चैम्बर के किसी पद पर अधिष्ठित रहने तक किसी राजनीतिक संगठन का कोई पदभार ग्रहण नहीं करेगा। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर अन्य औद्योगिक संगठन के पद से त्यागपत्र देना होगा। पद त्याग कर चुकने की प्रमाणित प्रति चैंबर को उपलब्ध करानी होगी।
प्रमुख पदों पर सहमति के प्रयास जारी
चैंबर के वार्षिक चुनावों में सर्वाधिक गहमागहमी अध्यक्ष पद को लेकर रहती है। अध्यक्ष पद के लिए अभी तक दो नाम ही चर्चा में हैं। इसी प्रकार उपाध्यक्ष के दो पदों पर आधा दर्जन और कोषाध्यक्ष के पद पर तीन नामों की चर्चा है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इनकी संख्या कितनी रहती है यह देखना होगा। इस बीच कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने प्रमुख पदों पर आम सहमति के प्रयास बनाने भी शुरू कर दिए हैं। अध्यक्ष पद पर सहमति के लिए पिछले दिनों कुछ लोगों ने लॉटरी डालने का प्रस्ताव रखा, लेकिन एक दावेदार ने इससे साफ इंकार कर दिया। उन्होंने पिछले साल बनी आम सहमति के दौरान किए गए वायदों को याद भी दिलाया। सहमति के लिए प्रयासरत वरिष्ठ सदस्यों की कवायद अभी जारी है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments