आगरा किले के दीवान-ए-आम में कल 19 को मनेगी छत्रपति शिवाजी जयंती, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री समेत कई अतिथि होंगे शामिल

आगरा, 18 फरवरी। संपूर्ण भारतवर्ष के आदर्श, अतुलनीय योद्धा छत्रपति शिवाजी की जयंती 19 फरवरी को शाम छह बजे आगरा किले के दीवान-ए-आम में मनाई जाएगी। इसी दीवान-ए- आम में छत्रपति शिवाजी ने अस्मिता और स्वाभिमान का प्रदर्शन औरंगजेब के दरबार में किया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेलवे और कोयला विभाग के राज्यमंत्री  राव पाटील दानवे, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य विभाग के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, छत्रपति उदयनराजे भोसले आदि प्रमुख अतिथि होंगे।
बता दें कि गत वर्ष से छत्रपति संभाजीनगर स्थित अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान शिवाजी जयंती समारोह का आयोजक आगरा किले पर कर रहा है।
महाराष्ट्र गीत का सादरीकरण, छत्रपति शिवाजी महाराज गीत, छत्रपति शिवराय के जीवन पर सांस्कृतिक नृत्य, 'महाराष्ट्र राज्याचे चलन,' कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन, छत्रपति शिवाजी आगरा पराक्रम पर लेजर शो, रील प्रतियोगिता पारितोषिक वितरण इस जयंती समारोह का विशेष आकर्षण होंगे।
अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज का संदेश पूरे भारतवर्ष तक पहुंचे यही हमारा प्रयास है। आगरा किले के इस  समारोह में एक करोड़ से ज्यादा शिवप्रेमी डिजिटली फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के माध्यम से जुड़ते हैं।"
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments