पुलिस का पार्किंग माफियाओं के खिलाफ अभियान, बिजलीघर से सात दबोचे, लगेगी गैंगस्टर

आगरा, 16 जनवरी। नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ के निर्देशों के तहत पुलिस ने मंगलवार को पार्किंग माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने छावनी परिषद की पार्किंग के नाम पर ऑटो स्टैंड से अवैध वसूली के खिलाफ बिजलीघर चौराहे के पास से सात लोगों को गिरफ्तार किया। ठेकेदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस गिरोह को पकड़ेगी और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करेगी।
पुलिस को शिकायत मिली थी कि बिजलीघर बस अड्डे के पास छावनी परिषद के ऑटो स्टैंड पर अवैध वसूली की जा रही है। पिछले साल खत्म हो गई टिकट पर कोड वर्ड लिखकर प्रति ऑटो 30 रुपये वसूले जा रहे हैं। छावनी परिषद को इस संबंध में जानकारी नहीं थी। पुलिस ने मंगलवार को टीम गठित कर छापा मारा। आगरा किला से आने वाली सड़क से दो और सेवला रोड पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। ठेकेदारों के खिलाफ भी थाना रकाबगंज में मुकदमा हुआ है। 
पकड़े गए अभियुक्तों में सदर बाजार निवासी जहीर, आलोक खंडेलवाल, मुकेश खंडेलवाल और गुड्डू, ताजगंज निवासी अक्षय, एत्माद्दौला निवासी आरिफ, ललित राघव हैं। सभी के पास से दस हजार रुपये, पांच रसीद, एक पैकेट डायरी, छह पैन बरामद किए गए। डीसीपी सिटी का कहना है कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments