शाम होते ही घर-घर जल उठे दीप, झालरें झिलमिलाईं, आतिशबाजी से आसमान हुआ सतरंगी
आगरा, 22 जनवरी। अयोध्या में राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जिलेभर में भी दीपावली सा माहौल है। सोमवार की शाम होते ही घर-घर दीप जल उठे। घरों बाजारों और मार्केटों में झालरें झिलमिलाने लगीं। सड़क किनारे लगे पेड़ों पर भी सतरंगी रोशनी की गई।आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। लोग एक-दूसरे को बधाई देने जुटे रहे। मंदिरों में भी आकर्षक सजावट की गई। रात तक भंडारे चलते रहे।
फतेहपुर सीकरी से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने परिवार सहित दीपावली मनाई। उन्होंने अजीत नगर खेरिया स्थित अपने निवास को आकर्षक विद्युत सजावट से सजवाया और। पूरे घर में दीपक जलाकर दीपावली मनाईं।
शहर में जगह-जगह पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। बाजार कमेटियों ने सामूहिक रूप से भंडारा कर प्रसाद वितरण किया।
मुस्लिम समाज के लोगों ने भी राम मंदिर की खुशी जताई। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के नेतृत्व में घी के दीपक जलाए गए। दरगाह शौकत अली शाह को घी के दीपक से सजाया गया। सभी को मिठाई बांटी गई।
ताजमहल का दीदार करने आने वाले विदेशी पर्यटक भी राम नाम की धुन पर जमकर झूमते हुए नजर आए। गले में राम नाम का पट्टा और जय श्री राम के नारे लगाते हुए रामध्वज को लहराते नजर आए। विश्व हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर लगी पुलिस बैरिकेडिंग के पास आने वाले विदेशी पर्यटकों का टीका लगाकर और राम नाम का पट्टा पहना कर स्वागत किया।
भारत विकास परिषद नवोदय ने दीपदान एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम चौक, कमला नगर, आगरा पर किया। कार्यक्रम में डॉ अमित सिंघल, संजीव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, शशी अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल, सोमदेव सारस्वत, धर्मगोपाल मित्तल, रवि शिवहरे, रमाशंकर गुप्ता,पवन बंसल, मनोज अग्रवाल, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, शेखर अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, संजीव गुप्ता,दीपक भार्गव, संजू अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, डॉ जूही सिंघल, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, कल्पना अग्रवाल,कंचन बंसल, सीए दीपिका मित्तल की उपस्थिति रही।
इस्कॉन मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से आए श्रीराम-कृष्ण भक्तों ने एकजुट होकर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का इजहार किया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी कीं धर्मपत्नी प्राची चौधरी, प्रतिमा किशोर, आरुषि गौड़, डॉ. रंजना बंसल, सुनील विकल आदि ने महाआरती की।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments