उखाड़ी गई एटीएम नहर में पड़ी मिली, तीस लाख निकालने के बाद फेंक गए बदमाश

आगरा, 12 जनवरी। थाना कागारौल से 800 मीटर बदमाशों द्वारा उखाड़ कर ले जाई गई स्टेट बैंक की एटीएम शुक्रवार को फतेहपुरसीकरी इलाके के गांव दूरा के पास सिकरौदा नहर में पड़ी मिली। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि बदमाश विगत सात जनवरी की रात कागारौल थाने से महज आठ सौ मीटर दूर स्थित एसबीआई की एटीएम को उखाड़ ले गए थे। एटीएम में तीस लाख रुपये थे। रकम लूटने के बाद बदमाशों ने एटीएम को सिकरौदा नहर में फेंक दिया।
इससे गिरोह के तार स्थानीय बदमाशों से जुड़े होने की आशंका पुख्ता हो गई। बदमाश एटीएम उखाड़ने के बाद उसे जिले की सीमा से बाहर लेकर नहीं भागे। हालांकि लूट में मेवात गिरोह का हाथ होने की आशंका को देखते हुए पुलिस टीम राजस्थान के भरतपुर, हरियाणा के मेवात और मथुरा में डेरा डाले थीं।
आसपास के ग्रामीणों का कहना था कि एक दिन पहले तक एटीएम वहां नहीं थी। आशंका है कि एटीएम को बदमाशों ने राजस्थान की सीमा से लगे किसी गांव में रखा था। उसमें रखी रकम निकालने का प्रयास कर रहे थे। रकम निकालने के बाद एटीएम को मौका मिलने पर आधी रात में किसी समय नहर में फेंक कर चले गए।
डीसीपी पश्चिम जोन सोनम कुमार ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों से जानकारी कर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments