28 जनवरी को सूरसदन में होगा कैप्टन शुभम गुप्ता पर बनी फिल्म "अभी मैं जिन्दा हूँ माँ" का प्रीमियर शो

आगरा, 12 जनवरी। शहर के "लाल" कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन पर आधारित फिल्म "अभी मैं जिन्दा हूं मां" का प्रीमियर शो 28 जनवरी को सूरसदन प्रेक्षागृह में दोपहर तीन बजे से होगा। 
फिल्म के निर्माता रंजीत सामा व विजय सामा ने शुक्रवार को यह जानकारी आवास विकास कालोनी स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता भी मौजूद थे। 
उन्होंने बताया कि आरए मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म की अवधि 40 मिनट है। डेढ़ माह में तैयार की गई इस बायोग्राफी फिल्म के माध्यम से मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए मर मिटने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता की यादों को जीवन्त करने का प्रयास किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में कैप्टन शुभम के परिजनों के साथ-साथ उनके आस-पड़ोस तथा आगरा के लोगों के मन में उमड़ रही उनके जीवन एवं व्यक्तित्व की स्मृतियों को भी साझा किया गया है।
गीतकार संजय दुबे द्वारा लिखित इस फिल्म के गीत को सुर मोहम्मद सलामत व सुरैया ने दिए हैं। फिल्म के निर्देशक हेमन्त वर्मा व संगीत निर्देशक दिलीप ताहिर हैं। 
फिल्म के प्रीमियर शो के मुख्य अतिथि पूर्व थलसेना अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह होंगे। विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में डॉ. केशव दत्त गुप्ता, डॉ. तरुण शर्मा, प्रमोद सिंघल, बबलू लोधी, राम निवास गुप्ता, राजीव गुप्ता, शोभाराम राठौर एवं गीतकार संजय दुबे आदि उपस्थित थे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments