इनर रिंग रोड पर फिर बदहवास हालत में मिली दीपावली पर गैंगरेप का शिकार युवती
आगरा, 31 दिसंबर। ताजनगरी फेस-2 स्थित रिच होम स्टे में दीपावली पर गैंगरेप का शिकार हुई युवती एक बार फिर रविवार को इनर रिंग रोड पर बदहवास हालत में मिली। आरोप है कि युवती को समझौते के लिए बुलाया था। उससे शपथपत्र पर हस्ताक्षर कराए गए। कुछ पिलाया और उसके बाद फेंककर भाग गए। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा है।
रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि इनर रिंग रोड पर एक युवती नशे की हालत में है। सूचना पर इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल बमरौली कटारा थाना क्षेत्र था। बमरौली कटारा थाना प्रभारी को जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार युवती की जुबान लड़खड़ा रही थी।
युवती ने बताया कि उसे शराब पिलाई गई। मनोज नामक दोस्त ने उसे बुलाया था। जेल में बंद गैंगरेप के आरोपियों के पैरोकार भी आए थे। उनके साथ एक युवती थी। सभी ने उस पर समझौते का दबाव बनाया। शपथपत्र पर हस्ताक्षर कराए। उसके बाद शराब पिलाई और कार से फेंककर भाग गए।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है। उससे पूछताछ की जाएगी। अभी वह ठीक से बात करने की स्थिति में नहीं है।
बता दें कि सदर क्षेत्र निवासी इस युवती के साथ छोटी दीपावली की रात रिच होम स्टे में गैंगरेप हुआ था। युवती ने आरोप लगाया था कि ब्लैकमेल करके उसे जाल में फंसाया गया। उससे देह व्यापार कराया जाता था। विरोध पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। तहरीर के आधार पर ताजगंज थाने में रवि राठौर, जितेंद्र राठौर, देव किशोर, मनीष, कुमार, सोनू, अशोक व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। पुलिस ने रवि राठौर, देव किशोर, जितेंद्र राठौर, मनीष कुमार और रिया को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। आरोपी जेल में बंद हैं। जमानत खारिज हो चुकी है। युवती के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments