Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 14 जनवरी। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया की कार का रविवार को बटेश्वर के पास एक्सीडेंट हो गया। हादसे में वह बाल-बाल बच गईं।
जिला पंचायत अध्यक्ष बटेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए जा रही थी। बटेश्वर के पास उनकी कार के आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक मारे जिससे उनकी गाड़ी उस कार से जा टकराई। हादसे के बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को संभाल लिया। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद उनके साथ चल रही दूसरी कार से जिला पंचायत अध्यक्ष बटेश्वर पहुंचीं और यहां आयोजित नगर विकास मंत्री एके शर्मा के स्वच्छ तीर्थ अभियान में शामिल हुईं।
____________________________________
आगरा, 14 जनवरी। मथुरा हाईवे पर लंगड़े की चौकी के पास रविवार की दोपहर एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसा कैंटर को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हाईवे पर वाटर वर्क्स फ्लाई ओवर से पहले ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया। राजस्थान के टोंक निवासी ट्रक चालक ने बताया कि क्लीनर बालूराम के साथ गुजरात के पोरबंदर से चिक पाउडर भरकर कोलकाता जा रहे थे। दोपहर में आरटीओ चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने सड़क पर कई ट्रक पहले से रोक रखे थे। हाईवे की एक लेन इस वजह से बंद थी।
इसी दौरान गार्ड ने एक कैंटर को रोकने की कोशिश की। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया। रेलिंग तोड़कर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसा होते ही आरटीओ अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल गए। इससे हाईवे पर वाहनों की लाइन लग गई। देखते ही देखते दो किमी लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नेक्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया।
__________________________________
आगरा, 14 जनवरी। उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अधिशासी अभियंता स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार लोहामंडी-बोदला मार्ग 14 से 21 जनवरी बाधित रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में लोहामंडी-बोदला मार्ग पर भीम नगर, शांति सिनेमा के निकट सोनी इलेक्ट्रिकल के सामने चोक सीवर लाइन की सफाई कार्य हेतु उक्त स्थल पर बिटुमिनस रोड की लगभग 30 मीटर कटिंग कर सीवर लाइन मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत लोहामंडी से बोदला आने वाले वाहन थाना शाहगंज के रास्ते से होकर सेक्टर- 8 होकर बोदला तक जाएंगे और बोदला से लोहामंडी जाने वाले वाहन अंबेडकर पार्क से होते हुए जयपुर हाउस से गुजर कर लोहामंडी पहुचेंगे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments