Agra News: खबरें आगरा की......

बहावलपुर समाज ने मनाया लोहड़ी पर्व
आगरा, 12 जनवरी। "सुंदरी मुंदरी होए, हो तेरा कौन बेचारा, दूल्हा भट्टी वाला" के पारंपरिक गीत के साथ लोहड़ी पर्व की शुरुआत हो गई। बहावलपुर समाज ने घटिया आजम खां स्थित हरियाली वाटिका में शुक्रवार को लोहड़ी पर्व धूमधाम से बनाया गया। अग्नि प्रज्जवलन अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा किया गया।
इस दौरान संरक्षक बलदेव राज डुमरा, मंत्री सीताराम छाबड़ा, कोषाध्यक्ष ओपी रंजन, भद्रसेन वाधवा, अशोक पोपली, हरीश बजाज, सुनील संदूजा, दिनेश कामरा, श्याम जगिया, अशोक ग्रोवर, शांति भूषण, आशा कैमरा पूनम वर्मा, नीना मौजूद रहे। ढोल की थाप पर महिलाओं ने गिद्दा किया। 
समाज के सभी वरिष्ठ लोगों को दुशाला उड़ा कर उनका स्वागत किया गया। पंजाबी विरासत के  महासचिव बंटी ग्रोवर और मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा का भी स्वागत किया गया।
-------------------------------------------------
साहित्य संगीत संगम ने किया 21 प्रतिभाओं का सम्मान
आगरा, 12 जनवरी। साहित्य संगीत संगम का 41वां वार्षिक समारोह ग्रैंड होटल में संपन्न हुआ। संस्था संस्थापक संतोष सक्सेना स्मृति सम्मान श्रृंखला के अंतर्गत नारायण स्वरूप उमा रानी स्मृति काव्य साधना सम्मान लखनऊ की रंजना गुप्ता को, श्यामलाल वर्मा स्मृति गद्य साधना सम्मान जयपुर की तारावती सैनी नीरज को, डॉक्टर शशि गोयल प्रदत्त बाल साहित्य सम्मान लखनऊ की नीलम राकेश और बिजनौर के अजय जनमेजय को, पंडित सतीश चंद्र स्मृति गायन साधना सम्मान फिरोजाबाद की निष्ठा शर्मा को, के एम शर्मा शांति देवी स्मृति नृत्य साधना सम्मान आगरा की रीनू गिरी को, बी डी राजोरिया स्मृति वादन सम्मान आगरा के मनीष प्रभाकर को प्रदान किया गया।
इसी अवसर पर प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान प्रदान किए गए, जिसमें नर्मदा देवी स्मृति सम्मान दीप्ति भार्गव को, रोशन लाल गुप्त करुणेश स्मृति सम्मान सुरेंद्र सिंह को, द्वारका प्रसाद माहेश्वरी स्मृति सम्मान राज बहादुर राज को, हर प्रसाद भार्गव स्मृति सम्मान डॉक्टर मदन मोहन शर्मा को, सुरेश बाबू स्मृति सम्मान जगमोहन गुप्ता को, रघुनंदन सिंह स्मृति सम्मान डॉ प्रवीण गौतम को, ब्लिस इंस्टीट्यूट आफ योगा एंड नेचुरोपैथी प्रदत्त सम्मान श्रेयांशी सक्सेना को ,शिरोमणि बंधु स्मृति सम्मान उमाशंकर को, बाबूलाल वत्स स्मृति सम्मान एडवोकेट प्रमिला शर्मा को ,रंजीत राय डंग स्मृति सम्मान राम कुमार अग्रवाल को ,चेतना संस्था द्वारा प्रदत्त सम्मान राहुल चतुर्वेदी को ,ग्रीन हाउस द्वारा प्रदत्त सम्मान राम कंवर को ,डॉ नीरज स्वरूप, रमा वर्मा ,मोहित कुमार ,सुधीर शर्मा , डॉ असीम आनंद ,डॉ शशि गोयल ,श्री अरुण डंग , गायत्री दीप,चंद्रशेखर शर्मा आदि के द्वारा प्रदान किया गया।
यशी और खुशी ने चलो चलो रे अयोध्या धाम नृत्य प्रस्तुत किया श्रेयांशी सक्सेना डॉक्टर आन्श्वना सक्सेना सुभाष सक्सेना और सुशील सरित एवं कुमारी पूजा तोमर ने गीत प्रस्तुत किये। स्वागत किया डॉक्टर राजेंद्र मिलन ने संचालन दिनेश श्रीवास्तव और डॉक्टर आन्श्वना  सक्सेना ने किया। संयोजक सुशील सरित थे।
___________________________________
एनसीसी कैडेट्स ने स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
आगरा, 12 जनवरी। एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज द्वारा स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर शुक्रवार को कॉलेज के केडी छात्रावास स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों और संदेश पर चलने का संकल्प लिया। 
प्रतिमा पर प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला एवं कंपनी कमांडर कैप्टेन अमित अग्रवाल ने माला पहनकर स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान कैडेट्स ने छात्रावास परिसर में सफाई अभियान चलाया और कूड़ा एकत्रित कर कूड़ेदान में फेंका। कार्यक्रम का संचालन एसयूओ मनस्वी चौधरी ने तथा आभार यूओ तारूशी सारस्वत ने किया। 
इस अवसर पर प्रो बीके शर्मा, डा आनंद पांडे, सार्जेंट प्रिया, मोनिका, नीलोफर, लक्ष्मी सिंह, अभिशेकपाल, अलीना, अमर प्रताप सिंह, राहुल देशवर, कैडेट भावना यादव, रोहित कर्दम, यामिनी चाहर, शालू, तमन्ना परमार, सोमिया, आलोक सिंह आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।
___________________________________
अनिल वर्मा एसबीआई पेंशनर्स एसोसियेशन के  अध्यक्ष
आगरा, 12 जनवरी। स्टेट बैंक आफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन (दिल्ली वृत) आगरा इकाई की कार्यकारणी समिति की बैठक में वी. के. गुप्त अध्यक्ष द्वारा स्वास्थ कारणों के कारण दिए गए त्यागपत्र को स्वीकृत किया गया तथा उनके स्थान पर अनिल वर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नामित किया गया। 
इस अवसर पर एम एल खंडेलवाल, जी डी खंडेलवाल, मेघ सिंह, अशोक अग्रवाल, नन्द नन्दन गर्ग, सुमन अग्रवाल, बिशन कुमार जैन, वी एस वरुण, के. एम. मित्तल, राजीव सक्सेना, यू. सी. केन, राकेश गर्ग, एस. सी. गुप्ता, टी एन पाराशर, एन. डी. आशवानी, डी. सी. अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
___________________________________
फर्जी मार्कशीट मामले में कुलपति ने बनाई जांच समिति
आगरा, 12 जनवरी। एसटीएफ द्वारा बीते बुधवार को पकड़े गए फर्जी मार्कशीट्स बनाने वाले गैंग के मामले में डा बी आर अम्बेडकर विश्व विद्यालय के कुलपति ने जांच कमेटी गठित कर दी है। गैंग में विश्वविद्यालय का एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी पकड़ा गया था। 
उधर एसटीएफ अपनी जांच आगे बढ़ा रही है, जिसमें अंबेडकर विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों की गर्दन फंस सकती है, तो वहीं विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी ने एक कमेटी बनाकर आरोपियों की चिंता बढ़ा दी है। 
वहीं फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग में शामिल आउटसोर्सिंग कर्मचारी अर्जुन का आगरा विश्वविद्यालय में अच्छा-खासा रसूख है। उसके संपर्क में कई विभाग के बड़े अधिकारी और छात्र नेता भी शामिल हैं। इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की कॉपी बदलने का खेल सामने आया था। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी थी। जिसमें एसटीएफ ने कई गिरफ्तारियां की थी। 
___________________________________
हैंडीक्राफ्ट शोरूम व दुकानों के उत्पादों पर बार कोड अनिवार्य
आगरा। ताजमहल पर पर्यटकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। हैंडीक्राफ्ट शोरूम व दुकानों पर बिक्री के लिए रखे उत्पादों पर बार कोड को अनिवार्य किया गया है। संगमरमर या अलाब्लास्टर (खड़िया पत्थर) से बने ताजमहल के माडल हों या पच्चीकारी युक्त फ्लावर पाट, टी कास्टर, प्लेट, टेबल टाप सभी पर बार कोड लगा नजर आ रहा है।
ताजमहल देखने प्रतिदिन लगभग 25 हजार भारतीय और विदेशी पर्यटक आते हैं। ताजमहल के दीदार की यादों को संजोए रखने के लिए वह हैंडीक्राफ्ट उत्पाद साथ ले जाते हैं। ताजमहल के पूर्वी व पश्चिमी गेट, ताजनगरी, फतेहाबाद रोड पर 250 से अधिक हैंडीक्राफ्ट एंपोरियम, शोरूम और दुकानें हैं। पूर्व में हैंडीक्राफ्ट एंपोरियम संचालक और दुकानदार उत्पादों पर प्राइस टैग नहीं लगाते थे।
उत्पादों की कीमत कई गुणा बढ़ाकर बताकर पर्यटकों को ठगा जाता था। तीन माह पूर्व प्रशासन द्वारा हैंडीक्राफ्ट की दुकानों व एंपोरियम में प्राइस टैग को अनिवार्य किया गया था। अब प्राइस टैग के स्थान पर बार कोड लगवाए जा रहे हैं। एंपोरियम संचालकों और दुकानदारों को इसके लिए पूरा सेटअप लगाना पड़ा है। उत्पाद पर बार कोड लगाने के साथ ही उन्हें कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर की व्यवस्था करनी पड़ी है।
___________________________________
विनोद और पंकज का चयन यूपी कबड्डी टीम के कैम्प में
आगरा, 12 जनवरी। 49वीं जूनियर बालक/बालिका नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता एक से चार फरवरी तक हैदराबाद में होगी। आगरा कबड्डी संघ के सचिव शकील खान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम के कैम्प में आगरा के दो बालकों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में 16 से 30 जनवरी तक लगने वाले टीम के शिविर में आगरा के पंकज और विनोद का चयन हुआ है।
शिविर में प्रदर्शन के आधार पर ही उत्तर प्रदेश की टीम का चयन होगा। दोनों खिलाड़ी 16 जनवरी को वाराणसी पहुंचकर शिविर में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। दोनों के चयन पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष दिवाकर, राजेश शर्मा, ऋषिपाल अवस्थी, सौरभ वेताल, मुदित पाराशर, जैद कुरैशी ने हर्ष व्यक्त किया है।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments