Agra News-2: खबरें आगरा की-2....

मंडलायुक्त ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, बांटे कंबल
आगरा, 12 जनवरी। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने शुक्रवार की शाम नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए और असहाय महिलाओं एवं पुरुषों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबल का वितरण किया।
मंडलायुक्त ने जीवनी मंडी स्थित स्थायी रैन बसेरे में कमरे, शौचालय और किचन की व्यवस्था को देखा। इसके बाद खंदारी स्थित स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया। यहां पर 12 पुरुषों और तीन महिलाओं की ठहरने की व्यवस्था है। निरीक्षण में बाथरूम में गंदगी मिलने पर सुबह-शाम दोनों टाइम सफाई करने की निर्देश दिए। उन्होंने एसएन मेडिकल इमरजेंसी के बगल से मोती कटरा रोड पर बने अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया। 
इस दौरान नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने अवगत कराया कि शहर में नगर निगम के 12 स्थाई और दो अस्थाई रैन बसेरे संचालित हैं जिनमें लगभग 304 लोगों के ठहरने की क्षमता है। वर्तमान में 144 लोग इनमें आश्रय लेकर रह रहे हैं। मंडलायुक्त ने सभी रैन बसेरों में सर्दी से बचाव हेतु कंबल एवं अलाव के लिए गैस हीटर की नियमित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति खुली सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए। 
________________________________
राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया 
आगरा, 12 जनवरी। चाहरवाटी इंटर कॉलेज, अकोला के परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। 
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शिव ओम तिवारी, प्रवक्ता डॉ. योगेन्द्र सिंह और अन्य स्टाफ सदस्यों ने स्वामी विवेकानन्द की छवि पर पुष्पमाला अर्पित की। डॉ. योगेन्द्र सिंह ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला।
________________________________
22 और 26 को बंद रहेंगी शराब की दुकानें 
आगरा, 12 जनवरी। अयोध्या में श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर जनपद की सभी देशी, विदेशी, बियर, मॉडल शॉप और भांग के ठेके बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 के अधीन नियमावलियों एवं अनुज्ञापन में निहित शर्तों में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने दोनों दिवसों पर शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस बंदी के लिए अनुज्ञापी को कोई प्रतिकर देय नहीं होगा।
जनपद में 13 से 27 जनवरी तक विशेष प्रवर्तन अभियान चला कर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की 13 टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें जीएसटी एवं परिवहन विभाग का भी सहयोग लेंगी। शराब की अवैध बिक्री से जुड़ी शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 दिया गया है।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments