Agra News: खबरें आगरा की....

स्वामी विवेकानंद का संदेश भारत की तस्वीर बदल सकता है-प्रो अनुराग शुक्ला
आगरा कालेज एनसीसी आर्मी विंग कैडेट्स ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन
आगरा, 11 जनवरी। "यदि भारत का चहुमुखी विकास चाहते हैं तो देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। विवेकानंद के विचारों को अंगीकृत कर युवा विविध क्षेत्रों में भारत की ध्वज पताका फहरा सकते हैं।" यह कहना है आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला का। वह स्वामी विवेकानंद की जयंती के पूर्व दिवस पर एनसीसी आर्मी विंग द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे।
गोष्ठी का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला एवं कैप्टन अमित अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विचार गोष्ठी में विषय प्रवर्तन करते हुए कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने देश से अस्पृश्यता समाप्त करने के लिए भारतीयों को प्रेरित किया। उन्होंने देश के पददलितों और जरूरतमन्दो की चिंता और उनकी सेवा‌ को, ईश्वर की पूजा के सामान माना। आज भारत प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व करने को तैयार है। वित्त, अंतरिक्ष, शिक्षा, चिकित्सा, टेक्नोलॉजी, विज्ञान, अध्यात्म, कृषि आदि सभी क्षेत्रों में भारत विश्व में अग्रणी राष्ट्र है।
 संचालन एसयूओ मनस्वी चौधरी तथा आभार यूओ तारूशी सारस्वत ने किया। अतिथियों का स्वागत  सार्जेंट प्रिया ने किया। गोष्ठी में कैडेट भावना यादव, यामिनी चाहर, तमन्ना परमार, सोमिया, अलीना, आलोक सिंह आदि कैडेट्स ने भी विचार व्यक्त किये। कैडेट शालू ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
____________________________________
लायंस क्लब आस्था ने कंबल वितरित किए
आगरा, 11 जनवरी। लायंस क्लब आस्था की सखियों ने एसएन मेडिकल कॉलेज में जरूरतमंदों को दो सौ कंबल वितरित किए। 
कैबिनेट सेक्रेटरी लायंस अजय भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एसएन हॉस्पिटल की डॉ उर्वशी, विशाल, ऋतु और सभी स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष सुमन बंसल, सचिव अंशु भार्गव रीता, मधु, नीता, संगीता नागवानी उपस्थित रहीं।
____________________________________
देहात में रामभक्तों में जोश, घर-घर पहुंचा रहे अक्षत
आगरा, 11 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में तहसील फतेहाबाद के देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के कार्यकर्ता रामभक्त बनकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत, श्रीराम जी के मंदिर का चित्रघर-घर पहुँचा रहे हैं।
आरएसएस के विभाग सह संपर्क प्रमुख देवेंद्र त्यागी ने 22 जनवरी के दिन अपने घरों में पूजा कर भव्य दीपोत्सव मनाने का आव्हान किया। कार्यकर्ता अपने आसपास के मंदिरों पर एलईडी, प्रोजेक्टर आदि लगाकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण गांव वासियों को इकट्ठा कर दिखाएं। 
फतेहाबाद तहसील देहात के भलोखरा में गिरीश पालीवाल, खंडेर में डोंगर सिंह चौहान, अशोक चौहान, मीटपुरा में संकेत सिंह, गुबरौठ में मोहित शर्मा, अवधेश प्रधान, रूपपुर में अभिषेक शर्मा, लोहिया उझावली में दाताराम वर्मा, बिलोनी में पुरुषोत्तम चौहान, फतेहाबाद देहात अनिल शर्मा, कल्याणपुर में भूपेन्द्र धाकरे, जिला सह संघचालक राजेश पालीवाल, देवेंद्र सिंह, राजेश जादौन खंड संघचालक, सह संघचालक विजय लवानियां, राजकुमार रघुवंशी अशोक कुमार, आर्यन शर्मा, राहुल मुदगल आदि कार्यकर्ता रहे।
____________________________________

खत्ताघर के सौंदर्यीकरण के प्रयास फलीभूत
आगरा, 11 जनवरी। नगला रामबल में खत्ताघर के सौंदर्यीकरण हेतु नेशनल चैम्बर द्वारा लगातार प्रयास किये गये। रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा मेयर से भेंट की। नगर निगम के अभियन्ता इंद्रजीत के साथ स्थल का निरीक्षण कराया और अभियन्ता द्वारा नगर निगम को निरीक्षण रिपोर्ट के साथ अनुमानित व्यय बनाकर प्रेषित किया जा चुका है। इस विषय को मंडलायुक्त  एवं जिलाधिकारी के संज्ञान में भी लाया गया। अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि इस खत्ताघर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह चैम्बर के प्रयासों के फलस्वरूप संभव हो सका है। खत्ताघर में वृक्षारोपण की जिम्मेदारी चैम्बर द्वारा ली गयी है।
____________________________________
ताज महोत्सव के लिए ऑडिशन
आगरा, 11 जनवरी। आगामी ताज महोत्सव-2024 हेतु स्थानीय कलाकारों, उदघोषकों आदि के चयन के लिए स्वर कला परीक्षा (आडिशन) 20 एवं 21 जनवरी को होंगे।
साँस्कृतिक कार्यकम, गायन, नृत्य, गजल, मिमिक्री आदि के कार्यकम हेतु स्थानीय इच्छुक कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी प्रतिभागी सचिव, ताज महोत्सव समिति को सम्बोधित प्रार्थना पत्र के माध्यम से, जिसमें प्रतिभागी का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर के साथ अपनी प्रस्तुत विधा के बारे में सूचना 20 एवं 21 जनवरी को कार्यकम से पहले प्रस्तुत कर दें।
____________________________________
सिकंदरा में कंपोजिट एलिवेटेड रोड बनाने की योजना
आगरा, 11 जनवरी। सिकंदरा में हुए हादसे के बाद कंपोजिट एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है। इसमें नीचे वाहन, बीच में भारी वाहन और सबसे ऊपर मेट्रो दौड़ेगी। 
पिछले 39 दिन में गुरुद्वारा गुरु का ताल, इसके बाद कैलाश मोड पर बेकाबू कंटेनर के साथ 18 कार और बाइकों को चपेट में लेने से नौ लोगों की मौत हो गई। सिकंदरा चौराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल पर वाहन बेतरतीब दौड़ते हैं इससे हादसा होने का खतरा रहता है। इन दो हादसों के बाद एनएचएआई ने आगरा मेट्रो के साथ मिलकर सिकंदर और गुरुद्वारा गुरु का ताल पर एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर बनाने की प्लानिंग की है।
आगरा मेट्रो के साथ एनएचएआई के अधिकारियों ने गुरुद्वारा गुरु के ताल और सिकंदरा पर हादसों की रोकथाम के लिए सर्वे किया है। इसके तहत गुरुद्वारा गुरु का ताल पर नागपुर की तर्ज पर एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें नीचे छह लेन का रोड बनेगा, इस पर वाहन चलेंगे। बीच में छह लेन का राजमार्ग बनेगा, इसमें भारी वाहन चलेंगे और इसके ऊपर मेट्रो दौड़ेगी। सर्वे पूरा हो गया है, राजस्व टीम को सर्वे करना है।
____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments