साझीदार बनाने का लालच देकर 13.88 लाख ठगे
आगरा, 11 जनवरी। ऑनलाइन दोस्ती के बाद साझीदार बनाने का लालच देकर 13.88 लाख रुपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
अंसल टाउन निवासी यशपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि फरवरी, 2023 में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर सलेक्टो नाम की आईडी का इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 40 से 60 प्रतिशत की छूट का विज्ञापन देखा। इस पर उन्होंने एक एसी बुक कराया। उसमें भी उन्हें बाजार भाव से 25% की छूट मिली।
इसके बाद इंस्टाग्राम आईडी पर उस युवक से बात होने लगी। उसने कस्टम और बड़ी कंपनियों में अपनी जान-पहचान बताई। ठग ने अपना नाम विनोद उर्फ राज बताया। ठग ने साथ में व्यापार कर रुपये लगाने के लिए बोला। उसने कहा कि वह जो रुपयों लगाएंगे, उसका तीन गुना फायदा होगा। वह लालच में आ गए।
ठग ने धीरे-धीरे कर कई बार में उनसे मुलाकात कर 13.88 लाख रुपये व्यापार में लगाने के नाम पर ले लिए। इसके बाद ठग आईडी बंद कर गायब हो गया। उसके बताए गए पते पर पहुंचकर जानकारी की तो वहां कोई नहीं मिला। पीड़ित ने मामले में पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई। कमिश्नर के आदेश पर थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
______________________
Post a Comment
0 Comments