Transfer: आगरा के सात एसीपी के अन्य जनपदों में तबादले, प्रदेशभर में 167 अफसर बदले, देखें पूरी सूची

लखनऊ/आगरा, 13 दिसंबर। प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। योगी सरकार ने बुधवार को बड़ी संख्या में पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए। तबादला सूची में 167 डिप्टी एसपी और सीओ के नाम शामिल हैं। आगरा से भी सात सहायक पुलिस आयुक्तों को अन्य जनपदों में भेजा गया है। 
तबादला सूची के अनुसार, आगरा में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त महेश कुमार और अर्चना सिंह को इसी पद पर कानपुर भेजा गया है। इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त दीक्षा सिंह को गौतमबुद्धनगर, सहायक पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मेरठ, सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, सहायक पुलिस आयुक्त संजय कुमार रेडडी को पुलिस उपाधीक्षक देवरिया, सहायक पुलिस आयुक्त रविन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक रामपुर बनाया गया है।
इसके साथ ही अमेठी में पुलिस उपाधीक्षक गौरव सिंह, प्रयागराज की सहायक पुलिस आयुक्त आस्था जायसवाल, फतेहपुर के पुलिस उपाधीक्षक परशुराम त्रिपाठी, एटा के पुलिस उपाधीक्षक संगम लाल त्रिपाठी, ललितपुर के पुलिस उपाधीक्षक इमरान अहमद को सहायक पुलिस आयुक्त आगरा बनाया गया है। 
देखें पूरी सूची:-
_______________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments