Murder: सदर में पत्नी ने पति की कर दी हत्या, दो दिन घर में बंद रखा शव, दुर्गंध आई तो पहुंच गई थाने
आगरा, 18 दिसंबर। थाना सदर क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति को करंट लगाकर मार डाला और उसके शव को घर में ही छिपा दिया। दो दिन तक पत्नी उसके साथ ही रही। जब शव से दुर्गंध आने लगी तो पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सदर क्षेत्र के नगला काछियान में नीरज अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। वह आगरा कैंट स्टेशन पर वेंडर का काम करता था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति शराब पीने का आदी था। वह अपनी पत्नी को रोज परेशान करता था। इससे परेशान होकर दो दिन पहले उसने पति के पैर में बिजली के तार बांध दिए और करंट लगा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पत्नी ने शव को घर में छिपा दिया।
इसके बाद दो दिन तक वो घर में रही। सोमवार सुबह शव से दुर्गंध आने लगी। पत्नी ने कमरे का ताला लगाया और चाबी लेकर थाने पहुंच गई। बताया कि उसने पुलिस को बताया कि पति की हत्या कर दी है। शव घर में बंद है। पुलिस महिला के घर पहुंची। ताला खोला तो अंदर नीरज का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments