Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 18 दिसंबर। एसएन मेडिकल कालेज के नाक-कान-गला (ईएनटी) विभाग में कान का जटिल ऑपरेशन किया गया। करीब ग्यारह साल की बच्ची के कान में ऑपरेशन से सुनने वाला रास्ता बनाया गया। उसके कान के बाहर की बनावट भी असामान्य थी। दोनों कान के रास्ते बंद थे।
सर्जरी करने वाली डॉ. ऋतु गुप्ता ने बताया कि मरीज को दोनों कानों में जन्मजात कर्ण एट्रेसिया की समस्या थी, जिसमें दोनों कानों के रास्ते बंद थे। सुनने की क्षमता में कमी थी। मरीज को 60 प्रतिशत तक सुनाई नहीं देता था। माइक्रोटिया के कारण कानों की बनावट भी असामान्य थी। इस कारण मरीज का मानसिक विकास भी बाधित था।
अत्याधुनिक मशीनों की मदद से ढाई घंटे ऑपरेशन चला, जिसमें दायें कान का रास्ता बनाया गया एवं कान की हड्डियों को पुनर्स्थापित किया गया। टीम में डॉ. हिमांशु, डॉ. प्रेरणा, डॉ. दीपा रहे। एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. अपूर्व एवं डॉ. नरेन्द्र का सहयोग रहा। डॉ. ऋतु के अनुसार वे पहले ऐसे दो ऑपरेशन कर चुकी हैं, यह तीसरा ऑपरेशन था।
_________________________________
आगरा, 18 दिसंबर। जिला जज विवेक सांगल, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी और पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने सोमवार को केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में निरुद्ध बंदियों से उनको दिए जा रहे भोजन तथा चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। जेल अधिकारियों को बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए। ऐसे बंदी जिनके मामलों में अपील होनी है उनके प्रपत्र तैयार कराने के निर्देश भी जेल अधीक्षक को दिए।
निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।_________________________________
आगरा, 18 दिसंबर। श्री गिरिराज जी सेवक मंडल द्वारा गोवर्धन स्थित श्री कार्ष्णि आश्रम में सोमवार को दिव्य 56 भोग मनोरथ का आयोजन किया गया।
आकर्षक फूल बंगले के मध्य 11 हजार किलो के 56 भोग लगाए गए। मुख्य अतिथि कार्ष्णि आश्रम के स्वामी चेतन महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर छप्पन भोग मनोरथ दर्शन का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम 551 साधुओं को भोजन, दान-दक्षिणा, वस्त्र आदि उपहार भेंट किए गए। दोपहर बाद शुरू हुए भंडारे में आगरा व आसपास से पहुंचे हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
अजय गोयल, मनोज गर्ग, श्याम माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अतुल गोयल, मनीष बंसल, योगेश बंसल व अभिषेक अग्रवाल ने व्यवस्थायें संभाली। इससे पहले सुबह महिला सदस्यों ने कलश यात्रा निकाल कलशों को छप्पन भोग स्थल पर स्थापित किया। शाम को 56 भोग स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
_________________________________
आगरा, 18 दिसंबर। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के तत्वावधान में एकादशी उद्यापन उपसमिति द्वारा सातवाँ सामूहिक एकादशी उद्यापन 23 व 24 दिसंबर को यहां पचकुईयाँ स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में अयोजित किया जाएगा। इसमें पूरे देश से लगभग 60 यजमान एकादशी उद्यापन करेंगे। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता व राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।
इस संदर्भ में सोमवार को हुई बैठक में संयोजिका शालिनी गुप्ता ने सभी को जिम्मेदारियों का वितरण किया। बैठक में नीरा, पूनम, मंजू, अंजू, विजय, संगीता, उर्मि, साधना, रीना, उषा, शशि, अंजना, मोनिका, संगीता, मीरा, पदमा, कल्पना उपस्थित रहीं।
_________________________________
आगरा, 18 दिसंबर। राजकीय उद्यानों से विलायती बबूल हटाने के लिए उद्यान विभाग सक्रिय हो गया है। पालीवाल पार्क में विलायती बबूल के पेड़ों की गिनती की जा रही है। सोमवार को उपनिदेशक उद्यान धर्मपाल यादव, उद्यान अधीक्षक रजनीश पाण्डे ने वरिष्ठ अधिवक्ता व पर्यावरण प्रेमी केसी जैन के साथ पालीवाल पार्क का भ्रमण किया।
अधिवक्ता जैन द्वारा पालीवाल पार्क में फील्ड नम्बर डी में गांधी नगर के गेट के पास जल निगम द्वारा 1800 एमएम के गन्दे पानी की लाइन दिखायी, जिससे गन्दा पानी पार्क के फील्ड में भर जाता है। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इस सम्बन्ध में कार्यवाही की बात कही।
जैन ने बताया कि मण्डलायुक्त की अध्यक्षता वाली उद्यान विकास समिति की बैठक 21 दिसम्बर को प्रस्तावित है जिसमें विलायती बबूल को हटाये जाने व पार्क की व्यवस्थाओं में सुधार के मुद्दे उठाये जायेंगे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments