Fire: जीवनी मंडी में रूई के गोदाम में आग
आगरा, 15 दिसंबर। थाना छत्ता क्षेत्र की जीवनी मण्डी चौकी के पीछे स्थित एक रूई के गोदाम में आज शुक्रवार की शाम आग लग गई। गोदाम में आग लगते देख वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, वे गोदाम के बाहर आ गए। लोगों ने तत्काल आग बुझाना शुरू कर दिया। आग लगने की सूचना पुलिस को भी दे दी गई।
जीवनी मंडी चौकी के पीछे तिकोनिया पार्क के पास अमित अग्रवाल का निवास है। आवास में ही उनका रूई का गोदाम भी है। शाम करीब पांच बजे गोदाम से अचानक से धुआँ निकलने लगा। गोदाम में मौजूद कर्मचारी और मालिक दहशत में आ गए। वे बाहर की तरफ भागे। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। सभी लोग आग को बुझाने में जुट गए।
अमित अग्रवाल ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी दे दी। कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। इससे पहले ही लोगों द्वारा गोदाम में लगी आग को बुझा दिया गया।
गोदाम मालिक अमित अग्रवाल ने बताया कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। आग लगने की वजह से काफी नुकसान हो गया। फायर बिग्रेड ने भी आग पर पूरी तरह से काबू पाने में मदद की। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
______________________________
Post a Comment
0 Comments