Agra News: खबरें आगरा की........
आगरा, 15 दिसंबर। भरतपुर निवासी भजनलाल शर्मा के राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर यहां भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे 56 किलो लड्डू का वितरण किया गया। इस दौरान उनके जन्मदिन का केक भी काटा गया।
गौरतलब है कि पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। आज ही उनका जन्म दिन भी है। इस खुशी में जिले के अटारी गांव निवासी उनके रिश्तेदारों मुकेश शर्मा और मीना शर्मा द्वारा केक काट कर 56 किलो लड्डू का वितरण किया गया। इस अवसर पर अमरदीप कौशिक, विमल गुप्ता, संजय संथालिया, बबिता कमर, तेजपाल और शिव नारायण उपाध्याय, जयप्रकाश चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।
__________________________________
आगरा, 15 दिसंबर। ग्रीन गैस लि. के प्रबंध निदेशक जे. पी. सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि फतेहाबाद रोड पर लंबित कमर्शियल कनेक्शन शीघ्र दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कमर्शियल कनेक्शन में जमानत राशि हेतु बैंक गारंटी या सावधि जमा भी स्वीकार की जायेगी। ग्रीन गैस के बिलों को नियमित किया जा रहा है। शीघ्र भुगतान न करने वालों के कनेक्शन काट दिये जायेंगे।
जे पी सिंह होटल अतिथि में नेशनल चैंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कमर्शियल कनेक्शन अधिक से अधिक दिये जाने की मांग रखी। बैठक में ग्रीन गैस लि. के समित पांडे (ओईसी), राजीव गुगलानी मुख्य प्रबंधक मार्केटिंग, विजय कुमार मुख्य प्रबंधक (पीओएण्डएन), किशन सिंह प्रबंधक मार्केटिंग भी शामिल थे। चैम्बर से उपाध्यक्ष मनोज बंसल, पूर्व अध्यक्ष एवं ग्रीन गैस प्रकोष्ठ चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, अनिल वर्मा, नरिंदर सिंह, शलभ शर्मा, राजकुमार भगत, सन्देश जैन, अशोक गोयल, पुनीत गर्ग एवं रमन सिंह साहनी मौजूद रहे।
आगरा, 15 दिसंबर। एशिया डूएबॉल चैंपियनशिप के लिए जिले के राहुल सिकरवार का रेफरी के रूप में चयन हुआ है। वह मुंबई मे होने वाली पहली एशियन डूएबॉल चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
राहुल के चयन होने पर उत्तर प्रदेश डूएबॉल संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल, सचिव मुईन खान, शकील खान, ऋषि अवस्थी, राजेश शर्मा, मनीष, जैद कुरेशी और सौरभ ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।
__________________________________
आगरा, 15 दिसंबर। आगरा विकास प्राधिकरण ने 12000 वर्ग मीटर भूमि पर बन रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवा दिया। इसके अलावा भगवान टाकीज के पास अनधिकृत निर्माण को भी सील किया गया।
हरीपर्वत वार्ड द्वितीय के अन्तर्गत प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को आलोक अग्रवाल, बीएम विराट रेजिडेन्सी, रूनकता नेशनल हाईवे, एनएच-2, आगरा द्वारा खसरा संख्या-1809 अ व ब मौजा रूनकता की लगभग 12000 वर्गमीटर भूमि पर विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया।
इसके अलावा वीना नीलम, सौरभ नीलम द्वारा एसआरके मॉल के सामने, नगला पदी, वार्ड, हरीपर्वत–2 स्थित भूखण्ड पर बिना स्वीकृति किये जा रहे अनधिकृत निर्माण को प्राधिकरण के सचल दस्ते द्वारा आंशिक रूप से सीलबन्द कर दिया गया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments