F.I.R.: पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने बैंक के खिलाफ लिखाया मुकदमा, उनकी संपत्ति पर दे दिया 1.40 करोड़ का लोन
आगरा, 17 दिसंबर। प्रदेश की भाजपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री और यहां फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से विधायक रहे चौधरी उदयभान सिंह ने एक निजी बैंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पूर्व राज्यमंत्री का दर्द है कि अपनी ही जमीन पर फर्जी लोन देने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करा पा रहे हैं। पुलिस के उच्चाधिकारियों से दो माह से कार्यवाही का अनुरोध करने के बाद पुलिस आयुक्त ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। अब थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के खिलाफ थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्व राज्यमंत्री ने बैंक पर आरोप पर लगाया है कि उसने लोहामंडी के हसनपुरा में उनकी संपत्ति पर एक करोड़, 40 लाख रुपये का फर्जी लोन दे दिया। अब बैंक उन पर वसूली का दबाव बना रहा है। बैंक द्वारा फर्जी कार्यवाही की जा रही है।
तहरीर के अनुसार चौधरी उदयभान सिंह कई बार उच्च अधिकारियों से इस संबंध में मिल चुके हैं। कई बार लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। दो महीने पहले मुकदमा दर्ज कराने के आदेश हुए थे, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आठ सितंबर, 26 सितंबर और चार नवंबर को लिखित में प्रार्थनापत्र दिया। 26 सितंबर, 13 अक्टूबर और चार नवंबर को डाक से पत्र भेजे। चौधरी उदयभान सिंह ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। इस तहरीर पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments