Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा। श्री गिरिराज सेवक मंडल द्वारा गोवर्धन में आयोजित दो दिवसीय छप्पन भोग मनोरथ के अंतर्गत श्री कार्ष्णि आश्रम में रविवार को गोपाल सहस्त्रनाम के साथ रजत सुरभि गाय द्वारा श्री गिरिराज जी महाराज का गोविंदाभिषेक किया गया। इसके पश्चात सैकड़ों सदस्यों द्वारा पुष्प व दुग्ध धार संग भजन-संकीर्तन करते हुए गिर्राज जी के डोले के साथ सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई गई।
शाम को श्री कार्ष्णि आश्रम में खाटू श्याम दरबार सजाया गया। सोमवार को संस्था द्वारा 11111 किलो का छप्पन भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल, मनीष बंसल, नितिन अग्रवाल, योगेश बंसल, रजनीश गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, डीजी मित्तल, आरएस गुप्ता मौजूद रहे।
___________________________________
आगरा, 17 दिसंबर। रविवार को पेंशनर्स दिवस पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन (दिल्ली सर्किल) की जिला इकाई द्वारा शाहगंज स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में वार्षिक साधारण सभा एवं पेंशनर्स दिवस समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में पेंशनर्स की समस्याओं और हितों पर विचार- विमर्श करने के साथ-साथ 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 31 वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन किया गया। साथ ही, दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि भी दी गई। मुख्य अतिथि एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन (दिल्ली सर्किल) के महासचिव रवींद्र गुप्ता थे।
समारोह में एमएल खंडेलवाल वीके गुप्त, वीके तिवारी, अनिल वर्मा, तिलक राज, वीके यादव, तरुण नागपाल, वीके आर्य और आगरा इकाई के कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल मौजूद रहे।
___________________________________
आगरा, 17 दिसंबर। मेजबान बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की टीम ने रविवार को कालेज परिसर में हुई डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की मलखंब अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता जीत ली।
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के खेलकूद विभाग निदेशक डॉ अखिलेश सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि डॉ साधना सिंह थीं। आयोजन सचिव प्रो अनुपम सक्सेना के अनुसार इस दौरान डॉ रुचि श्रीवास्तव, डॉ. निशात हुसैन, डॉ जयदीप शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सपना, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।
___________________________________
आगरा, 17 दिसंबर। दिव्य सेवा संस्था द्वारा रविवार को गुरुद्वारा, गुरु के ताल पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सन्त प्रीतम सिंह थे। अध्यक्षता सन्त राजेन्द्र सिंह ने की। शिविर में 217 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क दवायें दी तथा 23 मरीजों के निःशुल्क आपरेशन किये गये।
शिविर में डा अलका सेन, डा. संजय सेन, डा शिवांकर, डा. डी वी शर्मा, डा. विनय कात्याल, डा पूनम शर्मा, डा. मीनाक्षी वर्मा, डा. अशोक शिरोमणि. एम. सी. शर्मा, डा पंकज अग्रवाल, डा अनिल कटारा ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दीं।
निःशुल्क दवाओं का वितरण सन्तोष कुलश्रेष्ठ, राजीव अग्रवाल, सौरभ कुलप्रेष्ठ, सुशील एवं सोनिका ने किया। चिकित्सा सहायक भाव सिंह, राम, रानू, राकेश, शशिकान्त थे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments