Correption: लेखपाल की कार में रिश्वत के दस लाख?? फोरेंसिक टीम आज करेगी जांच

आगरा, 21 दिसंबर। रिश्वत के आरोपों से घिरने के बाद भागे लेखपाल द्वारा छोड़ी गई कार आज गुरुवार को फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में खोली जाएगी।
बुधवार देर रात तक लेखपाल के नहीं आने पर पुलिस ने कार को क्रेन से शाहगंज थाने भिजवा दिया था।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़ित उमेश ने बुधवार रात को लेखपाल पर दस लाख रुपये लेने और कार में रुपये रखे होने के आरोपों के साथ 112 पर कॉल किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। इसमें दस लाख रुपये रखे हैं या नहीं, इसकी आज जांच की जाएगी। फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में कार खोला जायेगा और वीडियोग्राफी कराई जाएगी। किसान परिवार को भी बुलाया जाएगा। आरोपी लेखपाल को भी बुलाया गया था, मगर वह नहीं आए। फोन भी स्विच ऑफ कर लिया।
बमरौली कटारा निवासी उमेश यादव का आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति का नाम खतौनी में गलत दर्ज हो गया था, जिसके संशोधन के नाम पर लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन चौधरी ने उनसे दस लाख रुपये रिश्वत के लिए। एक होटल में उनका लेखपाल से सौदा हुआ। पांच लाख रुपये कार के आगे के ग्लब-बॉक्स में रखे, जबकि पांच लाख रुपये पीले रंग के एक लिफाफे में कार की पिछली सीट पर रखे।
कार का पीछा करते हुए युवक सदर तहसील पहुंचा, जहां हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जिस कार से लेखपाल तहसील आया, उसे छोड़कर वह फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पहुंच गई। कार को लेकर पुलिस थाने गई। कार में रिश्वत के दस लाख रुपये रखे बताए जा रहे हैं। तहसील में पीड़ित ने पुलिस से कार को खोलकर चेक करने की बात कही, लेकिन पुलिस ने तहसील में कार खोलकर नहीं देखी।
पीड़ित उमेश यादव ने बताया कि तीन भाइयों के बीच जमीन का विवाद था। एक भाई का खतौनी में नाम गड़बड़ हो गया था, जिसे ठीक कराने के लिए कई दिन चक्कर काटे। लेखपाल ने दस लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित उमेश ने बताया कि उसने तत्काल सूचना डीएम, पुलिस आयुक्त व अन्य को दी। सूचना के बाद एसडीएम, एसीपी, तहसीलदार, पुलिस फोर्स रात नौ बजे तहसील में पहुंचे। थाना शाहगंज की पुलिस भी आ गई। 
इस बारे में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि लेखपाल पर आरोपों की जांच पुलिस कर रही है। दोष साबित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
_____________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments