Agra News-2: खबरें आगरा की-2.....

डीसीएए ने बच्चों को वितरित की क्रिकेट सामग्री
आगरा, 20 दिसंबर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीएए) के सौजन्य से बुधवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में निर्धन एवं प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण किया गया।
बच्चों को बैट्स, कीपिंग ग्लव्स, कीपिंग पैड्स व स्पाइक्स वितरित किए गए, जिसे पाकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट साफ़ दिखाई दे रही थी। बैट्स पाने वाले बच्चे हैं- अर्जुन, पवन, खुशी, जतिन, रोहित, अजय, विकास, शिवानी, प्रियांशु, राज, कृष्णा, मनु, रितिक, अस्फिया, मो. कैफ़, चमन, आर्यन, ज्योति।
स्पाइक्स पाने वाले बच्चे हैं - अंकित, विनीता, समर्थ, गणेश, अंजली, ध्रुव, गौरव, मयंक, प्रियांशी, माधव, कल्पना, राहुल, प्रशांत, नमन, अवधेश, आकाश, भावना व आदित्य। कीपिंग ग्लव्स व पैड्स पाने वाले बच्चे हैं - मुस्कान, नमन व रोहित।
मुख्य अतिथि संभागीय वनाधिकारी आरुषि मिश्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चे ही भारत का होनहार भविष्य हैं, जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में राजेश सहगल, नरेश जैन, डॉ. रंजना बंसल, जे. एस. फौजदार, ललित अरोड़ा, तूलिका कपूर, प्रकाश कौशल, सर्वेश भटनागर, हरेंद्र शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव व संजय शर्मा भी उपस्थित रहे। संचालन डिंपी महेंद्रु व अर्सला नदीम ने किया।
_____________________________________
स्मैश रैकेट चैंपियनशिप में हुए जोरदार मुकाबले
आगरा, 20 दिसंबर। पहली स्मैश रैकेट चैंपियनशिप का आयोजन डी.यू स्पोर्ट्स अकादमी सिकंदरा सेक्टर 14 पर किया गया। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच डीयू स्पोर्ट्स अकादमी बनाम सुखजीवन जीवन स्पोर्ट्स अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें  डी यू स्पोर्ट्स अकादमी विजेता रही।
महिला वर्ग में डीयू स्पोर्ट्स अकादमी बचपन प्ले स्कूल दयालबाग के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें विजेता डी यू स्पोर्ट्स अकादमी रही। डबल्स महिला वर्ग में डी यू स्पोर्ट्स अकादमी और लाइफलाइन पब्लिक स्कूल के मध्य मैच खेला गया जिसमें लाइफलाइन विजेता रही। सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी और डिवाइन स्पोर्ट्स अकादमी मध्य हुए मुकाबले में डिवाइन अकादमी विजेता रही।
अतिथियों में ज्योतिष मित्तल, आशीष मित्तल जुगल किशोर, राहुल सिकरवार, प्रज्ञा गुप्ता, अहमद खान, दिनेश शर्मा, प्रियंका कुशवाह, शाहनवाज खान, स्मैश रैकेट के उत्तर प्रदेश के प्रेसिडेंट राजीव सोनी,  सचिव शाहिद अंसारी, आयोजन सचिव उपेंद्र कुशवाहा आदि रहे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण राजीव सोई द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन दिलीप शर्मा ने किया।
_____________________________________
विधायक बोलीं, उन्होंने भेजा था बाह-बटेश्वर के विकास का प्रस्ताव
आगरा, 20 दिसंबर। बाह से भाजपा विधायक पक्षालिका सिंह ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली के विकास के लिए उनके द्वारा प्रदेश सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। सरकार ने करीब सौ करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। 
इन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को यहां आ रहे हैं। समारोह में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह भी विशिष्ट अतिथि होंगे।
पत्रकार वार्ता में विधायक के पति और प्रदेश के पूर्व मंत्री महेन्द्र अरिदमन सिंह ने कहा कि बटेश्वर में यमुना नदी के किनारे 108 मंदिरों की श्रृंखला हैं, जो अपनी धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्ता का गुणगान करते हैं। बटेश्वर मंदिरों के घाटों का निर्माण मंदिरों पर जीर्णोद्वार व पार्क आदि का एकीकृत विकास हुआ है। इससे पर्यटकों की संख्या बढेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
_____________________________________
ईको कार और दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल, एक गम्भीर 
आगरा, 20 दिसंबर। टेढ़ी बगिया आंवलखेड़ा रोड पर ग्राम पुरा गोवर्धन के पास एक ईको कार और दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एक बाइक के ऊपर कार चढ़ गई। ऐसे में बाइक पर बैठा हुआ युवक कार के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं। 
बताया जा रहा है ईको कार जलेसर की तरफ से टेढ़ी बगिया की तरफ जा रही थी और बाइक सवार टेढ़ी बगिया से आवलखेड़ा की तरफ जा रहे थे। ईको कार और बाइक में भिड़ंत होने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। एक्सीडेंट की वजह से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिय। लोगों ने बताया कि कार चालक बुरी तरह से नशे में धुत था।
मुड़ी चौकी इंचार्ज बलराम सिंह का कहना है कि कार और दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी। जिसमें तीन लोग घायल हुए थे। दो को मामूली चोट आई थी। वह अपने परिजनों के साथ घर चले गए। एक गंभीर घायल है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है।
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments