"आप" की रैली में केंद्र सरकार पर बरसे वक्ता
आगरा, 12 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में मंगलवार को ब्रज प्रांत की लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया। रैली को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
आवास विकास कालोनी के मैदान पर आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि वर्ष 2013 से दिल्ली में उनकी सरकार है और अब एमसीडी में भी आ गयी। उनकी पार्टी की जीत से केंद्र सरकार बौखलाई है। इसी वजह से उनकी पार्टी के नेताओं को केंद्र सरकार निशाना बना रही है।
लोकतंत्र बचाओ रैली में विशेष रूप से आप सांसद संजय सिंह के शोषण की आवाज उठाई गई। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा सड़क से संसद तक लोगों की आवाज उठाने वाले आप सांसद संजय सिंह को जेल भेजकर झुठे मुकद्दमे में फंसा कर साजिश रची गयी है।
इस दौरान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल सिंह, छात्र विंग अध्यक्ष वंशराज दुबे, पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अंजनी मिश्रा, रितेश सिंह, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल, जिला महासचिव संजय सिंह, कपिल वाजपेयी, बन्ने सिंह पहलवान आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत सिंह यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
________________________________
Post a Comment
0 Comments