Agra News: खबरें आगरा की.....

ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी
आगरा, 14 दिसंबर। होटल ग्रैंड मरक्यूरे में इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स सब चैप्टर ने ऊर्जावरण के छठवें संस्करण के अवसर पर सम्मेलन का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल थे। अन्य अतिथियों में आर्किटेक्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष अर्चना यादव और रजत अग्रवाल भी थे।सम्मेलन के मुख्य वक्ताओं में एयरटेक के अभिषेक जैन, आईटीसी मुगल के मुख्य अभियंता मृणुराज, दास रसायनिक के दिनकर सक्सेना और आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के मोहम्मद आरिफ ने अपनी ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में संभव जैन, निवेदिता दिनकर, राज किशोर गुप्ता, अलिंद माथुर, शैलेंद्र माथुर और मनोज कुशवाहा शामिल रहे।
____________________________________
आगरा कॉलेज में स्मार्ट फोन का वितरण
आगरा, 14 दिसंबर। आगरा कॉलेज में गुरुवार को प्रदेश शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए "स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फोन योजना" के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरित किए गए। यह वितरण मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने किया।
शासन द्वारा आगरा कॉलेज के 962 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें विभिन्न कार्य दिवसों में स्मार्ट फोन प्रदान किए जायेंगे। कार्यक्रम में विधायक शिवहरे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को सशक्त बनाने में डिजिटल डिवाइस का महत्वपूर्ण योगदान है। देश को आगे बढ़ाने व युवाओं को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने युवाओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया है।उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने के लिए संपर्क, संवाद व समन्वय पर जोर दिया।
प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने कहा कि डिजिटल यंत्र जितने टाइम सेवर हैं उतने‌ ही टाइम किलर भी हो सकते हैं। शासन ने स्मार्ट फोन के रूप में जो डिवाइस आपको उपलब्ध कराई है, आप सभी को उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।
अतिथियों का आभार डा उमेश शुक्ला ने तथा संचालन डा यशाश्चिता चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रो केडी मिश्रा, प्रो अमित अग्रवाल, प्रो गीता महेश्वरी, डा चंद्रवीर सिंह, डा दीपाली सिंह, डा फिरोज अंसारी, डा डीपी सिंह, अर्चना यादव, डा अविनाश जैन, डा निखिलेश, डा कृष्णवीर सिंह, डा रूपेश दीक्षित, डा बीपी सिंह उपस्थित रहे।
____________________________________
मंजी साहिब गुरुद्वारे का हुआ दुग्ध स्नान
आगरा, 14 दिसंबर। सेवा, श्रद्धा व सिमरन का अनूठा संगम देखने को मिला गुरुद्वारा गुरु का ताल में। मौका था गुरुद्वारा गुरु का ताल में स्थित मंजी साहिब गुरुद्वारे के दुग्ध स्नान का।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व के अवसर पर 17 दिसंबर को गुरुद्वारा गुरु का ताल में विशाल समागम का आयोजन किया जा रहा है। शहीदी पर्व से पूर्व प्रतिवर्ष मंजी साहिब का दूध से स्नान कराया जाता है। मंजी साहब वह स्थान है जहां से गुरु तेग बहादुर साहिब ने गिरफ्तारी दी थी, जिसके बाद दिल्ली के चांदनी चौक में तिलक व जिनेउ की रक्षा के लिए गुरु जी की  शहीदी हुई। मंजी साहिब में बाबा प्रीतम सिंह की अगवाई में सैंकड़ों महिला, पुरुष, बच्चे सेवा के लिए मौजूद रहे।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि दुग्ध स्नान के बाद गुरुद्वारा साहिब में मौजूद पालकी साहब को सजाया जाएगा। 15 दिसंबर को अखंड पाठ साहिब रखे जाएंगे, जिसकी समाप्ति 17 दिसंबर को होगी।
___________________________________
गिरिराज के नाम की लगाई मेहंदी
आगरा, 14 दिसंबर। श्री गिरिराज सेवक मंडल द्वारा 17 व 18 दिसंबर को गोवर्धन तलहटी में दिव्य 56 भोग मनोरथ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में गुरुवार रात कमला नगर स्थित शुभ मंगल वेंकट हॉल में महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा गिरिराज के नाम की मेहंदी लगाई गई।
मेहंदी संयोजिका मंजू गुप्ता, निधि अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मनीषा गोयल व प्राची अग्रवाल के संयोजन में सभी महिलाओं ने श्याम नाम की मेहंदी रचाकर श्याम संकीर्तन किया। अजय गोयल, मनोज गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, मनीष गोयल व नीरज अग्रवाल ने गिरिराज जी के समक्ष दीप जलाकर मेहंदी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सीमा गोयल, स्वीटी गर्ग, उर्मिला माहेश्वरी, सोनाली बंसल, प्रियंका मित्तल, आरती बंसल, दिव्या गोयल, श्रद्धा रस्तोगी, अंजना शिवहरे, नीलू जैन, रिंकल अग्रवाल, रौनक गुप्ता, शिल्पी गोयल, कल्पना अग्रवाल ,अनुपमा गुप्ता, अर्चना गोयल, नितिन गुप्ता, योगेश बंसल, अभिषेक अग्रवाल, रजनीश गुप्ता और डीजी मित्तल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
____________________________________
सुखजीवन अकादमी का जालन्धर में शानदार प्रदर्शन 
आगरा, 14 दिसंबर। जालंधर (पंजाब) में चल रहे ऑल इंडिया ओलंपियन महेंद्र सिंह मुंशी हॉकी टूर्नामेंट अंडर 19 में आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने संसारपुर हॉकी अकादमी को 8-1 से हराया।
मैच में शफाद अली, प्रशांत शुक्ला, गौरव यादव, दीपू रावत, दिनेश शर्मा, कुणाल सिंह और तुषार शर्मा ने गोल किए। टीम के मैनेजर अमिताभ गौतम ने बताया कि टीम के कोच दिलीप शर्मा की मेहनत के रंग ला रही है।
सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष राजीव सोई ने बताया कि अकादमी का अगला मैच पंजाब की राउंड ग्लास हॉकी अकादमी से होगा।
____________________________________
बच्चों की गम्भीर बीमारियों के उपचार पर मंथन
आगरा, 14 दिसंबर। सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में बालरोग विभाग में पेडियाट्रिक फंडामेंटल क्रिटिकल केयर वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  
वर्कशाप का शुभारंभ कालेज के उप प्रधानाचार्य डा.टी.पी. सिंह द्वारा किया गया। बाल रोग विभागाध्यक्ष डा. नीरज कुमार ने बच्चों में होने वाली गम्भीर बीमारियों के उपचार पर प्रकाश डाला। एस.जी.पी.जी.आई. रोहतक के प्रोफेसर डा. कुन्दन मित्तल ने मेकनिकल वैन्टीलेशन के बारे मे बताया।
बाल रोग विभाग की डा.  मधु नायक ने दिमाग के  रोगों की आपातकालीन स्थितियों के उपचार पर व्याख्यान दिया।
एनस्थीसिया विभाग की सह आचार्य डा. अरपिता सक्सेना ने बच्चों में सिडैशन एवं एनाल्जेसिया को  विस्तार पूर्वक बताया। डा. अनामिका गोयल ने एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को स्थानातरण के दौरान ली जाने वाली सावधनियाँ पर प्रकाश डाला। डा. रामक्षितिज शर्मा ने बच्चों में गुर्दे सम्बंन्धित गम्भीर बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। डा. शिव प्रताप सिंह, डा. राजेश्वर दयाल, डा. संयम अली खान, डा. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा अग्रवाल डा. प्रीति अग्रवाल, डॉ. मेघा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments