Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 13 दिसंबर। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश तथा ललित कला संस्थान डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय कला आचार्य प्रदर्शनी का समापन विगत दिवस ललित कला संस्थान संस्कृति भवन में हुआ। मुख्य अतिथि ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी थे।
कला आचार्य चित्रकला प्रदर्शनी 2023 में शहर के विभिन्न विद्यालयों व स्कूलों के छात्र-छात्राओं का उमड़ा सैलाब, साथ ही शहर के दर्शकों ने भी प्रदर्शनी का लाभ उठाया ललित कला संस्थान में आर्ट गैलरी में आयोजित इस कला प्रदर्शनी में शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी के प्रति काफी रुचि दिखाई तथा उनसे पेंटिंग बनाने के टिप्स भी पूछे, जिसका कला प्रदर्शनी के संयोजक डॉ मनोज कुमार ने प्रदर्शित की पेंटिंग के विषय पर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया, यह प्रदर्शनी तीन दिन के लिए आगे बढ़ा दी गई, साथ ही प्रदर्शनी में लगी हुई पेंटिंग को दर्शकों को देखने के साथ-साथ खरीदने का भी अवसर मिल सकेगा यहां पेंटिंग्स की विक्रय के लिए भी दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं, अब ये प्रदर्शनी दिनांक 15 दिसंबर तक सभी के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
इस अवसर पर कला शिक्षक कलाकार डॉ साधना सिंह, बिंदु अवस्थी, रेशमा भसीन, नीतू सिंह, मीतू सिंह, गोविंद राम, डॉ शार्दुल मिश्रा, डॉ अरविंद राजपूत, डॉ ममता बंसल, डॉ शीतल शर्मा, गणेश कुशवाहा, देवेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुलश्रेष्ठ, एकता श्रीवास्तव, प्रीति चौहान, गोविंद राम, रीता शर्मा, पंकज वर्मा, चेतना तथा पर्यावरणविद डॉ ब्रज खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
___________________________________
आगरा, 13 दिसंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ से बुधवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के सिक्ख समाज के 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और समाज के हित में किए गए कार्यों के लिए कृपाण एवं श्री अमृतसर साहिब का स्वरूप भेंटकर सम्मानित किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि प्रदेश सभी शहरों मे साहिबजादा दिवस (वीर बाल दिवस) के प्रचार को सूचना विभाग द्वारा कराया जाए। मुख्यमंत्री ने चार वीर साहसी बालकों को साहिबजादों के शहादत दिवस पर सम्मानित किए जाने के संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा।
प्रतिनिधिमंडल में निजामाबाद आजमगढ़ गुरूद्वारे के जत्थेदार सतनाम सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री तरणदीप सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर बुदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह छाबड़ा, ब्रज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर, पीलीभीत, शहाजहापुर के जिला अध्यक्ष के अतिरिक्त बनारस, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, लखनऊ के लोग शामिल थे।
___________________________________
आगरा, 13 दिसंबर। पर्यटन पुलिस ने लपकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को ताजमहल के निकट से आठ लपकों को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद और पर्यटन थाना प्रभारी नीलम राणा के नेतृत्व में की गई।
___________________________________
आगरा, 13 दिसंबर। थाना हरीपर्वत पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन पर कूटरचित/फर्जी दस्तावेजों से बैंक में खाते खुलवाकर सामान
खरीदने और बिना किस्त जमा किए सामान को फर्जी तरीके से बेचने वाले का आरोप है।
पुलिस ने उनके कब्जे से चार एसी, दो स्मार्ट टीवी, सात मोबाइल फोन, दो स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे, निरीक्षक यतींद्र कुमार, एसआई निशामक त्यागी व अन्य शामिल रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments