जिला अस्पताल में मिली 500 के नोटों की गड्डी, नहीं डगमगाया ईमान

आगरा, 06 दिसंबर। जिला अस्पताल में आई एक महिला के पैरों के नीचे 500 के नोटों की गड्डी आ गई, लेकिन रुपये देखकर उसका ईमान नहीं डगमगाया।
महिला ने नोटों की गड्डी उठाई और आसपास जाकर कई लोगों से उनके रुपये गिरने के बारे में पूछा, जब काफी देर तक कोई भी अपने गिरे पैसे लेने के लिए नहीं आया तो महिला जिला अस्प्ताल के सीएमएस के पास पहुंच गई। महिला ने सीएमएस को नोटों की गड्डी देते हुए कहा कि ये नोट अस्पताल में मिले हैं, किसके हैं, पता नहीं चल सका है। इन्हें आप अपने पास रख लीजिए कोई आए तो उसे दे देना। महिला की ईमानदारी देख सीएमएस ने भी उसकी तारीफ की।
महिला का नाम सरोज बताया गया है। वह कोलक्खा की रहने वाली है और अपने भतीजे के साथ जिला अस्पताल में इलाज कराने आई थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह दवा लेने के लिए जा रही थी तो उनके पैरों के नीचे कुछ आ गया। नीचे देखा तो पॉलीथीन थी। खोलकर देखा तो उसमें 500-500 के नोटों की गड्डी थी। इतने सारे रुपये एक साथ मिलने के बाद भी महिला का ईमान नहीं डगमगाया और उसने अस्पतालमें कई लोगों से रुपयों के बारे में पूछा लेकिन काफी देर तक कोई सामने नहीं आया तो सरोज ने रुपयों को अधिकारियों को सौंप दिया। 
डॉ. अनीता ने नोटों की गड्डी देखी, वह रुपये करीब 50 हजार थे। जिला अस्प्ताल में जिस किसी ने भी इसके बारे में जाना उसने महिला की सराहना की।  अधिकारियों ने कहा कि रुपये सुरक्षित हैं, जिसके भी हैं वो आएगा, पूछताछ और संतुष्ट होने के बाद रुपये उन्हें दे दिए जाएंगे। रुपये कुल कितने हैं, इसे गुप्त रखा गया है। जो कोई भी आएगा उससे जरूरी पूछताछ के बाद उसे रुपये दिए जाएंगे। फिलहाल शाम तक कोई भी पैसे लेने नहीं आया।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments