Tourist suffers heart attack in Taj Mahal, soldier's son saves life by giving CPR ||ताजमहल में पर्यटक को हार्ट अटैक, फौजी बेटे ने सीपीआर देकर बचाई जान

आगरा, 15 नवम्बर। ताजमहल में बुधवार को दिल्ली से आए बुजुर्ग पर्यटक को हार्ट अटैक आया। पिता की तबीयत बिगड़ने पर फौजी बेटे ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया। मुंह से मुंह लगाकर सांसें दीं। बेटे के प्रयास के बाद पिता ने आंखें खोलीं। इसके बाद उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
दिल्ली के राम राज अपने बेटे व परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल में मध्यान्ह करीब साढ़े 12 बजे राम राज ने सीने में दर्द की शिकायत की और वह अचानक गिर पड़े। साथ आए बेटे ने उन्हें ताजमहल परिसर में ही लिटाया। मेडिकल हेल्प की मांग की, लेकिन तत्काल कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद बेटे ने ज्यादा समय न गंवाते हुए पिता को सीपीआर देना शुरू किया। दोनों हाथों से पिता की छाती को दबाया। इसके बाद मुंह से सांस दीं। इस दौरान वहां पर पर्यटकों की भीड़ लग गई। फौजी बेटा पिता को बार-बार उठाने का प्रयास करते रहे। अन्य परिजन उनके पैरों को रगड़ रहे थे। 
करीब दो से तीन मिनट बाद उन्होंने आंखें खोलीं। होश आने पर घर वालों ने राहत की सांस ली। बाद में उन्हें दवाएं दी गईं। इसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, तो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग बेटे की वाहवाही कर रहे हैं।
पर्यटकों के अनुसार, राम राज को ताजमहल में तत्काल मदद नहीं मिली। बेटे की सूझबूझ के चलते उनकी जान बची। बाद में एंबुलेंस आने पर उन्हें मिलिट्री हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी उपचार चल रहा है। 
ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि एक बुजुर्ग पर्यटकों की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें सूचना मिलने के सात मिनट में एम्बुलेंस उपलब्ध करा दी गई।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments