नवरात्र रास गरबा में चौथे दिन गायत्री पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बांधा समां
आगरा, 18 अक्टूबर। इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन और आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित ‘नवरात्र रास गरबा’ के द्वितीय संस्करण में चौथे दिन पारम्परिक भेषभूषा में पहुंचे छात्र और शिक्षकों ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति से आयोजन को यादगार बना दिया। इस मौके पर छात्रों ने संगीत पर आधारित कई प्रकार के रोमांचक गेम्स भी खेले।
कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह, एडीए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूरन कुमार, डीजीसी रिवेन्यू एड. अशोक चौबे एवं गायत्री पब्लिक स्कूल के एमडी प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया। चतुर्वेदी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया। प्रियंक धाकड़ और उनकी टीम ने डांसिंग फ्लोर अपनी प्रस्तुतोयों से सबका मन मोहा लिया।
कार्यक्रम का संचालन अविनाश वर्मा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एडीएफ के अध्यक्ष पूरन डावर और डॉ. रंजना बंसल ने किया। अतिथियों का स्वागत गायत्री पब्लिक स्कूल की मोनिका सिंह और रिंकू जैन ने किया।
____________________________
Post a Comment
0 Comments