खबरें आगरा की......
आगरा, 18 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के पूर्वी नगर इकाई की कार्यकारिणी का पुनर्गठन बलराम कांत, प्रियंका तिवारी एवं शिवांग खंडेलवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान इकाई अध्यक्ष का दायित्व प्रवेंद्र प्रताप सिंह, इकाई उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा और इकाई मंत्री का दायित्व परमवीर चौधरी को दिया गया। उपस्थित जनों ने सभी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं दीं।
___________________________
आगरा। नेशनल चैम्बर द्वारा 25 अक्टूबर को दिवाली कार्निवल एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस सम्बन्ध में बुधवार को चैम्बर भवन में पोस्टर का विमोचन किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि दिवाली कार्निवल एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी होटल क्लार्क शिराज में प्रातः 11 बजे से सायं नौ बजे तक आयोजित की जायेगी। महिला उद्यमियों द्वारा विभिन्न वस्तुओं की स्टॉलें प्रदर्षित होंगी। यह कार्निवल गाने बजाने, डांडिया, मस्ती भरे खेलकूद, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, लक्की ड्रॉ हेतु आकर्षक गिफ्ट, चाट एवं व्यंजनों के साथ आयोजित किया गया है।
पोस्टर विमोचन में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, आयोजन समिति से पूर्व अध्यक्ष नरिंदर सिंह, शलभ शर्मा, सदस्यों में मनोज कुमार गुप्ता, नीतेश अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, अम्बा प्रसाद गर्ग, संजय अरोड़ा उपस्थित थे।
___________________________
आगरा, 18 अक्टूबर। मुक्ता अग्रवाल और पूजा मित्तल द्वारा फैशन और लाइफ स्टाइल पर केंद्रित मेरी सहेली हस्तशिल्प-कला प्रदर्शनी 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर में लगाई जाएगी।
प्रदर्शनी में आगरा, टूंडला, हापुड़, फिरोजाबाद व आसपास की 35 घरेलू महिलाएं दीवाली और करवा चौथ की थीम पर अपने हुनर और शौक का प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शनी में जानी-मानी होम बेकर, बेकिंग इंस्ट्रक्टर और केक आर्टिस्ट सोनल गर्ग मुख्य अतिथि होंगी।
___________________________
आगरा, 18 अक्टूबर। गेट बंद कालोनी केसीआर टाउन में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े दो मकानों को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों में बेखौफ होकर दोनों मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लगभग 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
घटना थाना मलपुरा क्षेत्र की है। बरौली अहीर स्थित केसीआर कॉलोनी इलाके की सबसे पॉश और सुरक्षित कॉलोनी मानी जाती है लेकिन अज्ञात चोरों ने इस कॉलोनी की सुरक्षा में सेंध लगा दी है। अज्ञात शातिर चोरों ने सेवानिवृत्त सेना अधिकारी के घर को अपना निशाना बनाया। अटूस गांव निवासी सेवानिर्वत सूबेदार मेजर उषपाल सिंह पत्नी कुशमा देवी के साथ केसीआर कालोनी में रहते हैं। उषपाल सिंह ने बताया कि उनका बड़ा बेटा संजय कुमार मर्चेंट नेवी में है। वह सउदी अरब में हैं। छोटा बेटा रविंद्र मैनपुरी जिले में मुख्य आरक्षी हैं। संजय का परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है। उषपाल और उनकी पत्नी कुशमा देवी 24 सितंबर को ग्रेटर नोएडा गए थे। वे मकान का ताला लगा गए थे।
अज्ञात चोरों ने इस कॉलोनी में दो घरों को निशाना बनाया है। उषपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर उनके घर से लगभग 40 तोले सोने, दो किलो चांदी के आभूषण के साथ 50 हजार रुपए की नगदी व अन्य कीमती सामान चुराकर ले गए है। वहीँ उषा देवी जो स्वास्थ्य विभाग बुंदू कटरा में यूपीएचसी में स्वास्थ्य निरीक्षक हैं। उनके मकान को भी अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और ताले चटकाए। मकान से 12 तोले सोना, 80 हजार नकद समेत अन्य सामान पार कर ले गए। दोनों घरों में हुई चोरी का आंकलन किया जाए तो लगभग 50 लाख की चोरी पहुचेंगी।
_______________
आगरा, 18 अक्टूबर। रामबाग चौराहे के निकट बुधवार को चलती बाइक में आग लग गई। आसपास खड़े लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। दंपती और उनकी बच्ची को बचाया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने प्रयास करके आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक वह जलकर राख हो गई।
घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र से होकर बाईपुर गांव निवासी पुण्य प्रताप अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी को लेकर खंदारी स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने जा रहा था। चौराहे से थोड़ा आगे चलते ही अचानक उसकी बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने बाइक को जलाकर राख कर दिया।
चौराहे पर मौजूद ऑटो ठेकेदार रवीन्द्र ने लोगों की मदद से दंपती और उनकी बेटी को बचाया। इसके बाद बाइक पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गाड़ी पूरी जल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली।
__________________________
Post a Comment
0 Comments