खबरें आगरा की.....
आगरा, 11 अक्टूबर। एशियाई खेलों की हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय टीम द्वारा गोल्ड जीतने की ख़ुशी में यहां एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम पर मास्टर्स हॉकी संघ ने मैत्री मैच का आयोजन किया। युवा हॉकी एकादश तथा वेटरंस एकादश के मध्य खेला गया यह मैच ड्रा रहा।
मैच का शुभारंभ सुनील चंद्र जोशी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी और हॉकी संघ के अध्यक्ष हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता का संचालन केपी सिंह यादव ने किया और भारतीय एथलीटों द्वारा 100 से अधिक मेडल जीतने की ख़ुशी पर लड्डू वितरण किया गया।
इस अवसर पर अमिताभ गौतम ,धर्मेंद्र बधेल ,शैलेन्द्र सिंह ,जयशंकर यादव ,आमीन उल्ला ,अजय कुमार सिंह, कुलविंदर सिंह,दलिप शर्मा ,धर्मेश सिंह गौरव रोताला, सहिद अंसारी, शकील ख़ान, हरदीप सिंह, आदि मौजूद थे।
_____________________________
आंवलखेड़ा (आगरा)। महाविद्यालय इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल की अध्यक्ष डॉ मनोरमा एवं अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ उमेश के निर्देशन में एमएसएमई विकास कार्यालय, यूनियन बैंक तथा लीड बैंक केनरा बैंक के संयुक्त तत्वावधान में माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, आंवलखेड़ा में राष्ट्रीय कार्यशाला “उद्यमिता एवं नवाचार” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बृजेश कुमार यादव उपनिदेशक एमएसएमई-विकास केंद्र, यूनियन बैंक के एजीएम तेजपाल सिंह, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के सहायक प्रबंधक सुनील कुमार यादव व केनरा बैंक के एलडीएम अविनाश वी., उपस्थित रहे।
_________________________
आगरा, 11 अक्टूबर। शहर के जाने माने जादूगर एस कुमार ने ऑनलाइन इंटरनेशनल मैजिक कंपटीशन में मेरा 2nd विनर का खिताब हासिल किया। शास्त्रीपुरम निवासी एस कुमार इससे पहले भी कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं।
_________________________
Post a Comment
0 Comments