उद्यमी युवाओं को मानदेय देगी सरकार, आगरा में बोले योगी आदित्यनाथ
आगरा, 11 अक्टूबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार की ऐसी बहुत नीति है जो बहुत समाधान कर देती है। कोई भी उद्यमी परेशान न हो, आप उद्योग लगाना चाहते हैं या लगाया है। किसी स्थानीय संस्थान से आपका टाईअप हो जाए तो वहां के बच्चे आपको मैन पावर की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान जिन बच्चों को रखेंगे, जिस दौरान से काम करेंगे, अगर इनका रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आधा मानदेय सरकारी देगी। इससे फायदा होगा कि हमारे पास अनुभवी लोगों की टीम खड़ी होगी।
मुख्यमंत्री फतेहाबाद स्थित कुंजामल नेशनल कन्वेंशन सेंटर में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित साठ जिलों के व्यापारियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने काया कि उत्तर प्रदेश जैसे बीमारू राज्य को हमने आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया। प्रदेश सरकार की अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति नजीर बनी है। हम सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे, चाहे वो कोई भी हो। अगर किसी ने खिलवाड़ किया तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के चुनाव में पहली बार हुआ कि कानून व्यवस्था चुनावी मुद्दा बना और जनता प्रदेश सरकार के साथ खड़ी दिखी।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल जी, सांसद राजकुमार चाहर, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति, विधायक छोटेलाल वर्मा, चौधरी बाबूलाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भगवान कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय मंत्री राकेश गर्ग आदि ने भव्य स्वागत किया।
फरह में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा
सीएम योगी इससे पहले वह मथुरा गए थे। उन्होंने फरह में लोककला और लोक संस्कृति को समर्पित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने फरह में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की। परखम में बनाए जा रहे दीनदयाल उपाध्याय गऊ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र के संबंध में कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु विश्वविद्यालय के साथ एमओयू करके काम करें। दीनदयाल धाम में आयुर्वेदिक औषधि केन्द्र के काम को आगे बढ़ाने के लिए आयुष विभाग से समन्वय कराने की बात कही।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति और पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति द्वारा 11 से 14 अक्टूबर, 2023 तक पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मंच पर पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर मेला तथा विराट किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया।
__________________
Post a Comment
0 Comments