खबरें आगरा की.......

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 50 प्रतिशत तक छूट
आगरा, 19 अक्टूबर। 'अमेज़ॅन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023' में कस्‍टमर्स को 5,000 से अधिक नए प्रोडक्‍ट पेश किए जा रहे हैं।
इनमें स्मार्टफोन, फैशन एंड ब्‍यूटी, बड़े उपकरण और टीवी, कंज्‍यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रोसरी शामिल हैं। कस्‍टमर्स एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्‍शन पर 10 प्रतिशत तक का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट, अन्य लीडिंग क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर  ऑफर पा सकते हैं। इसके अलावा, अमेज़ॅन फ्रेश कस्‍टमर्स हर महीने की एक से सात तारीख तक सुपर वैल्यू डेज़ के दौरान बड़ी बचत का फायदा उठा सकते हैं और अपनी साप्ताहिक/मासिक बॉस्‍केट बनाते समय अमेज़ॅन फ्रेश सेलर्स से आकर्षक डील्‍स और बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं। प्राइम सदस्यों के लिए, अमेजन डॉट इन 249  रुपये से ऊपर के सभी ऑर्डर पर मुफ़्त डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जाती है।
______________________________
माथुर वैश्य महासभा का 136वां स्थापना दिवस मनाया
आगरा, 19 अक्टूबर। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का 136वां स्थापना दिवस माथुर वैश्य महासभा भवन, पचकुइयां पर मनाया गया।
सर्वप्रथम हवन में महासभा के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। उसके उपरांत ध्वजारोहण के साथ सामूहिक रूप से ध्वज गीत गाया गया। महिला मंडल ने आकर्षक रंगोली बनाई।
प्रभात फेरी का शुभारंभ महासभा अध्यक्ष अशोक गुप्ता व महामंत्री सुनील गुप्ता द्वारा किया गया, संयोजक विकास गुप्ता और सौरभ गुप्ता रहे।
कार्यक्रम में विनोद कोठीया, राजेश गुप्ता, कमल प्रकाश, दिलीप गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका गुप्ता, डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, हरि मोहन सिंह कोटिया, मध्यांचल मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, दिलीप गुप्ता, देवेंद्र बदलास, अखिलेश गुप्ता, पूर्व पार्षद विमल गुप्ता शामिल थे।
_________________________________
अमेज़ॅन फ्रेश, अमेज़ॅन इंडिया के निदेशक श्रीकांत श्री राम ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमेज़ॅन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान, कस्‍टमर्स अमेज़न फ्रेश पर 50 प्रतिशत तक की छूट पर 300 से अधिक नए प्रोडक्‍ट, उच्च गुणवत्ता वाले ग्रोसरी के सामान की विस्तृत रेंज पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं।
_________________________________
आवास विकास कालोनी में हर दिन मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा
आगरा, 19 अक्टूबर। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी और आवास विकास भक्तमंडल के सहयोग से आवास विकास कालोनी में नवरात्र उत्सव मनाया जा रहा है। प्रत्येक दिन शक्ति की अलग-अलग रूपों की पूजा की जा रही है। विगत रात्रि आरती के मुख्य अतिथि प्राचीन काली बाड़ी मंदिर महंत संतोष शर्मा, अभिषेक पाराशर मंहत प्राचीन रावली महादेव, डॉ पेनी जैन कपूर रहे। निक्की भगत मंडली द्वारा डमरू जागरण पूजा अर्चना कराई गई।
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी अध्यक्ष सयोजक डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि हनुमान जी को देवी शक्ति का परम भक्त के साथ माना जाता है कि देवी दुर्गा और हनुमान जी में माता और पुत्र का संबंध है.इसी कारण देश के शक्तिपीठों में हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा होती है।
आयोजन कमेटी के संयोजक डॉ मदन मोहन शर्मा, लंकेश दीपक सारस्वत, गब्बर राजपूत, अरुण श्रीवास्तव, नकुल सारस्वत, भगवान दास गोयल, भीकम चंद्र बिंदल, संतोष पांडे, ज्वाला राठौर, कुलदीप तोमर, दीपू चौहान, महेंद्र सिंह रावत, अम्बिका आदि मौजूद थे।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments