विवादित दुकानदार का जनक महल का ढांचा उतारने में भी बखेड़ा, ठेकेदार के कारीगर उखड़े
आगरा, 19 अक्टूबर। संजय प्लेस में जनक महल को लेकर शुरू से अड़ंगा लगाने वाले दुकानदार ने गुरुवार को एक बार फिर बखेड़ा खड़ा कर दिया। जनक महल का ढांचा उतार रहे कारीगरों से उसने अभद्र व्यवहार किया और अपशब्द कहे। नाराज कारीगरों ने ढांचा उतारने का कार्य रोक दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दुकानदार को सख्त चेतावनी दी और ठेकेदार को अपने अनुसार ही काम करने देने की हिदायत दी।
गौरतलब है कि जनक महल के निर्माण के समय भी दुकानदार द्वारा विवाद खड़ा किया गया था। कई दौर की वार्ता के बाद दुकानदार का जनकपुरी महोत्सव समिति से लिखित समझौता हुआ था।
जनक महल के कार्यक्रम 14 अक्टूबर की रात तक चले थे। अगले दिन से ठेकेदार के कारीगरों ने महल का ढांचा उतारने का काम शुरू कर दिया। जनक महल के निर्माता पुरुषोत्तम टैंट हाउस के अजय गोयल "अज्जू भाई" ने बताया कि महल को तैयार करने में करीब पच्चीस दिन का समय लगा था, तो उसे उतारने में थोड़े दिन तो लगेंगे।
बताया जाता है कि विवादित दुकानदार ने गुरुवार की सुबह ढांचा उतारने में लगे कारीगरों से अभद्रता कर दी। दुकानदार ने ढांचे में लगी कुछ बल्लियों की रस्सियां भी जबरन खोल दीं। ठेकेदार ने उसे ऐसा करने से रोका और बताया कि जबरन रस्सियां खोले जाने से पूरा ढांचा धराशाई हो सकता है और कोई भी बड़ी जन-धन की हानि हो सकती है। मनमानी पर उतारू दुकानदार ने कह दिया कि जन-धन की हानि की उसे परवाह नहीं है।
दुकानदार के बिगड़े बोलों से नाराज सभी कारीगरों ने काम रोक दिया। यह खबर जब अज्जू भाई को मिली तो वह थाना हरिपर्वत पहुंचे और थाना प्रभारी को पूरी स्थिति से अवगत कराया। थाना प्रभारी ने संजय प्लेस चौकी प्रभारी को निर्देश दिए कि वह दुकानदार को कड़ी हिदायत दे दें कि वह ठेकेदार के लोगों को अपने हिसाब से काम करने दे। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानदार के न मानने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
_____________________
Post a Comment
0 Comments