जनकपुरी में अब कल लगेगी सीताजी को मेहंदी व हल्दी, पूरे उल्लास से हुआ तुलसी पूजन
आगरा, 08 अक्टूबर। जनकपुरी बने संजय प्लेस में मीडिया समन्वय का अभाव दिख रहा है। मीडिया को कभी बेवक्त तो कभी गलत सूचनाएं जारी की जा रही हैं। विगत शनिवार को मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आठ अक्टूबर को सीताजी की हल्दी और मेहंदी का कार्यक्रम होगा। आज रविवार को दोपहर 12.20 बजे मीडिया को इसके लिए निमंत्रण जारी किया गया, जबकि इस निमंत्रण में कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से होना बताया गया था। यही नहीं आज रविवार शाम को जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सीताजी की हल्दी और मेहंदी का कार्यक्रम नौ अक्टूबर को होगा। रविवार को तुलसी जी का पूजन कर उनकी आरती उतारी गई और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रीरामचरित मानस का मंचन किया गया।
राजा जनक पीएल शर्मा का आवास लायर्स कालोनी में है, लेकिन विज्ञप्ति में उनका आवास होटल पीएल पैलेस की पार्किंग में बताया जा रहा है। दरअसल होटल पीएल पैलेस के बराबर की पार्किंग में शामियाना लगाकर ये कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रविवार को राजा जनक पीएल शर्मा व सुनयना कमला शर्मा ने तुलसी जी का पूजन कर आरती की। इस मौके पर सीता जी भी मौजूद रहीं। महिला मण्डल की सभी सदस्याएं कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची। इस अवसर पर सुमन शर्मा, उषा शर्मा, उर्मिला, लक्ष्मी, हेमा, प्रेमलता शर्मा, प्रीति माहेश्वरी, शिल्पी उपाध्याय, मीरा अग्रवाल, नीना गोयल, वीना अग्रवाल, माया शर्मा, अर्चना अग्रवाल, अंजना, ऋतु गर्ग, नेहा अग्रवाल, ज्योति वर्मा, अंकिता अग्रवाल, ऋचा गोयल, गुंजन मित्तल, सारिका सिंघल, कांता अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।
सालिगराम से ब्याहने को मण्डप में तुलसी जी सोलह श्रंगार कर पहुंचेंगी। श्रीजनकपुरी महोत्सव में 11 अक्टूबर को नारायण टावर में सुलसी-सालिगराम का विवाह पूर्ण विधि विधान के साथ सम्पन्न होगा। तुलसी को लहंगा-चुनरी पहनाया जाएगा। पायल बिछवे, नथनी, मुकुट बिन्दी मेहंदी सभी सोलह श्रंगार होंगे।
समिति के उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग ने बताया कि नौ अक्टूबर को महिला मण्डल द्वारा श्रीजनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा दोपहर 3 बजे से महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि मेयर हेमलता कुशवाह दिवाकर होंगी।
मिथिलावासियों को निमंत्रण देने निकलेंगे जनक
नौ अक्टूबर को शाम पांच बजे राजा जनक (पीएस शर्मा) विध्नविनाशक गणपति जी की सवारी की अगुवाई में मिथिलावासियों को सियाराम के विवाह का निमंत्रण देने निकलेंगे। शाम पांच बजे होटल पीएल पैलेस से आमंत्रण यात्रा प्रारम्भ होगी। क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पीएल पैलेस पर ही विश्राम लेगी।
______________________
Post a Comment
0 Comments