अ भा नेहरू कप हॉकी में खेलेगी सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम

- वर्ष 1991 में आगरा से टूर्नामेंट में खेली थी एनसी वैदिक इंटर कॉलेज की टीम 
आगरा, 22 अक्टूबर। नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में 26 अक्टूबर से ऑल इंडिया नेहरू कप अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता शुरू होगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए स्थानीय सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम रविवार तड़के नई दिल्ली रवाना हो गई।
इससे पहले वर्ष 1991 में आगरा के एनसी वैदिक इंटर कालेज की टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इससे पहले केवल प्रदेश की विजेता स्कूली टीम को ही इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता रहा है। सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष राजीव सोई ने बताया कि अकादमी को पिछले दो सालों में किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अखिल भारतीय नेहरू हाकी टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला। ओलंपियन जगबीर सिंह ने खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान की।
टीम का कप्तान मनीष प्रजापति को बनाया गया है।टीम के सदस्य हैं - दिनेश शर्मा , अभिषेक, दिव्यांशु शर्मा, मोहम्मद इमरान (गोलकीपर), अंशु पांडे, मिथलेश कुमार, गौरव यादव, शिवम पटेल, आयुष भट्ट, गोविंद यादव, तुषार शर्मा, कुनाल सिंह, अजीत कुमार, सुजीत कुमार और रोहित कुशवाहा।
टीम को मुख्य कोच अजय राजपूत तथा सहायक कोच दिलीप शर्मा ने ट्रेनिंग दी। अकादमी के सचिव अमिताभ गौतम, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार निगाह रखी। 
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments