राम बरात के लिए तीन जोनल अधिकारी और 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त, जनकपुरी के लिए 15 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
आगरा, 07 अक्टूबर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने नगर में दस अक्टूबर को निकलने वाली रामबरात के मार्ग को कानून व्यवस्था की दृष्टि से 03 जोनों में विभाजित किया है। इन जोनों में सम्बन्धित मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित पुलिस अधिकारी एक दिन पूर्व ही व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंगे, जिससे शोभायात्रा उनके क्षेत्र में से शान्तिपूर्वक निकल सकें। कमजोर छज्जों एवं मकानों पर व्यक्तियों को न बैठने दिया जाये। बिजली के तार, टेलीफोन के तार, इंटरनेट की केबल, डिस की केबिल, सफाई व्यवस्था जलापूर्ति एवं सड़क आदि की व्यवस्था नियुक्त मजिस्ट्रेट/पुलिस उपायुक्त (नगर) पूर्व से ही संयुक्त भ्रमण कर ठीक करायेंगे।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रो) शैरी को लाला चन्नोमल की बारहदरी (गली मनः कामेश्वर) रावतपाड़ा से बेलनगंज तक, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अजय कुमार सिंह को बेलनगंज चौराहा से घटिया आजम खाँ तक तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि/रा) यशवर्धन श्रीवास्तव को घटिया आजम खाँ से लाला चन्नोमल की बारहदरी तक का जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शोभायात्रा को 10 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। कुल 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी मजिस्ट्रेटगण चिम्मन पूडी चौराहे पर 10 अक्टूबर को अपरान्ह उपस्थित होंगे। रामबरात शोभायात्रा की व्यवस्था हेतु सिविल डिफेंस कार्यालय कलक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोबाइल नं.- 9453004085 उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा को अपने समस्त स्टाफ की ड्यूटी कन्ट्रोल रूम में लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। कन्ट्रोल रूम दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह् 03 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। कन्ट्रोल रूम में नगर निगम के सफाई कर्मियों की टीम व टोरन्ट पावर लि0 द्वारा विद्युत व्यवस्था की टीम व जलकल विभाग, टेलीफोन विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो किसी भी प्रकार की आपातकालीन व्यवस्था के निराकरण की व्यवस्था भी अपने साथ रखेंगे।
जनकपुरी के लिए 15 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने जनकपुरी क्षेत्र के लिये 11 से 13 अक्टूबर तक 15 अधिकारियों/मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी है। उन्होंने बताया है कि उक्त मजिस्ट्रेटगण शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं की निकासी सुगमतापूर्वक निर्वाध गति से लगातार की जाय, जिससे किसी भी स्थान पर अनावश्यक श्रद्वालुओं की भीड़ जमा न हों सकें। श्री रामबरात शोभायात्रा में तैनात किये गये अधिकारी उनकी अनुमति के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ेंगे।
---------------
Post a Comment
0 Comments