शराब और मुर्गे का ऑडियो वायरल होने पर थाना प्रभारी निलंबित

आगरा, 16 सितम्बर। थानाध्यक्ष पिढ़ौरा सत्य प्रकाश और वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य रामऔतार वर्मा के बीच आपत्तिजनक वार्ता का आडियो वायरल होने के बाद डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा ने थाना प्रभारी सत्य प्रकाश को निलंबित कर दिया है।
शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए ऑडियो में थानाध्यक्ष कह रहे हैं कि मैने कई वादी जेल भेजे हैं, कोई कुछ नहीं कर पाया है। हम पर हर चीज का तोड़ है। प्रसारित आडियो में एसीपी के खाने-पीने को लेकर भी बातचीत है। आडियो पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें एसीपी के सुबह-शाम देशी मुर्गा खाने और 100 पाइपर पीने का जिक्र किया था। प्रभारी निरीक्षक वादिया काे भी जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। 

बताया गया है कि गांव बरपुरा पिढौरा की रहने वाली मीरा के पति मुन्नी लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मीरा ने गांव के ही लोगों के विरुद्ध पति की हत्या के आरोप में प्राथमिकी लिखाई थी। जिला पंचायत सदस्य ने थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश से इसी मामले में मोबाइल पर बात की थी। इसकी आडियो प्रसारित हो रही है। थानाध्यक्ष वादिया मीरा धोखाधड़ी में को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। एसीपी को मुर्गा पार्टी और महंगी शराब देने की बात कर रहे हैं।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments