खबरें खेल जगत की......
आगरा। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को मेजबान आगरा मंडल ने कानपुर मंडल को 12-0 से रौंद दिया। आज के अंतिम मुकाबले में आगरा मण्डल की ओर से प्रियंका कुंतल ने लगातार चार गोल कर हैट्रिक की। मैच में उसके द्वारा कुल सात गोल दागे गये। निशा, रोशनी, अंजू ने भी गोल दागे।
पहला मुकाबला अलीगढ मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल खेला गया जिसमे अलीगढ मण्डल 1-0 से विजेता रहा। दूसरा मैच देवीपाटन मण्डल बनाम अलीगढ मण्डल खेला गया जिसमें देवीपाटन मण्डल 1-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच वाराणसी मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 3-0 से एक तरफा विजयी रहा। चौथा मैच बरेली मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल खेला गया जिसमें बरेली मण्डल 9- 0 से विजयी रहा।
इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, एस.एस. चौहान, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, योगेश वर्मा, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह, कल्पना चौधरी, मनीष कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
____________________________
आगरा, 10 सितंबर। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बिल्लू चौहान के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन में खेली जा रही सब जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस टीम का प्रशिक्षण शिविर ताजनगरी में लगाया गया था।
रविवार को उत्तर प्रदेश एवं मिजोरम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमें बराबर की लग रही थी ज्यादातर गेम बीच मैदान में ही हो रहा था। अंतिम सिटी बजने पर दोनों टीम 0-0 से बराबर रही।
इसके बाद अतिरिक्त समय दिया गया जिसमें मिजोरम की स्ट्राइकर ने एक्स्ट्रा टाइम के प्रथम हाफ में गोल कर मिजोरम को एक जीरो की बदत दिला दी एक्स्ट्रा टाइम के प्रथम हाफ समाप्त होने पर मिजोरम 1-0 से आगे थी एक्स्ट्रा टाइम का दूसरा हाफ जब शुरू हुआ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ आक्रमण किया किंतु गोल नहीं कर पाए। मिजोरम एक गोल से विजई रही। सेमी फाइनल में हारने के बाद उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। उत्तर प्रदेश के गोलकीपर दिव्यांश को टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
______________________________
आगरा। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा ( डीसीएए) के तत्वावधान में गरीब बच्चों को प्रोत्साहन के लिए अध्यक्ष सुनील जोशन ने क्रिकेट के सामान से भरे पांच किट बैग प्रदान किए। ये बच्चे आर्य श्री एनजीओ से जुड़े हुए हैं।
शनिवार को संजय प्लेस स्थित अशोका कोसमोस मॉल में हुए इस कार्यक्रम में डॉ. रंजना बंसल, पूरन डावर, नरेश जैन, सुशील गुप्त, विजय भार्गव, तूलिका कपूर, सर्वेश भटनागर, अनीस राजपूत मौजूद रहे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments