खबरें आगरा की.......
आगरा, 13 सितंबर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज और मारपीट के विरोध में बुधवार को दीवानी न्यायालय परिसर के गेट नंबर 2 पर अधिवक्ताओं ने संयुक्त धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी अपना समर्थन दे दिया। आज धरने में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर क्षेत्रीय मांग पत्र एसीएम प्रथम को सौंपा गया।
कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की तरफ से अधिवक्ताओं के पास पहुंचा और कांग्रेस द्वारा समर्थन पत्र मंचासीन अधिवक्ताओं को सौंपा गया।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनिल शर्मा, प्रदेश प्रमुख कांग्रेस सेवा दल के सचिन यादव, रतन शर्मा, कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनुज तिवारी आदि रहे।
अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी समर्थन दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता नितिन कोहली ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अधिवक्ताओं के संघर्ष में पूरी तरह साथ है।
हड़ताली अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा
तहसील बार एसोशियेशन के समस्त अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, एवं स्टांप वेंडर हापुड़ प्रकरण में बुधवार को भी हड़ताल पर रहे और एक ज्ञापन एआईजी स्टांप को सौंपा। प्रदर्शन में सुंदर पाल सिंह, लाल बहादुर राजपूत, ललित अग्रवाल, दिव्यांश पांडे , रामकुमार शर्मा, विजय शर्मा , विमल तिवारी, मुकेश गुप्ता, राम सारस्वत, अर्जुन सारस्वत, नरेश तिवारी, ललित अग्रवाल आदि अधिवक्ता गणों की उपस्थिति दर्ज की गई।
_______________________________
आगरा, 13 सितम्बर। थाना मलपुरा क्षेत्र में बुधवार को कस्बा इटोरा के पास अचानक मिनी ट्रक पलट गया। ग्वालियर हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। चालक ने खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई।
सैंया की ओर से एक मिनी ट्रक आलू लेकर आगरा जा रहा था। जैसे ही वह थाना मलपुरा क्षेत्र के कस्बा इटोरा प्रिंस होटल के नजदीक पहुंचा तो अचानक पलट गया। लोगों ने बताया है कि ग्वालियर हाईवे पर इस समय मरम्मत के नाम पर कटिंग का कार्य चल रहा है। जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। अक्सर बाइक सवार गिरकर चोटिल होते हैं।
_______________________________
आगरा, 13 सितंबर। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर दस में गौतम ऋषि पार्क के पास पेयजल पाइप लाइन पिछले पंद्रह दिनों से दो स्थानों से लीक हो रही थी। वहां लगातार गंगाजल बह रहा था। पूरी सड़क पर पानी भर गया था।
हालात ये हो गए थे कि लोगों को वहां से गुजरने में दिक्कत हो रही थी। क्षेत्र की महिलाओं की शिकायत पर पूर्व पार्षद सुषमा जैन ने समस्या से जलकल अवर अभियंता अनूप सूद और जलकल महाप्रबधक को अवगत कराया। बुधवार को जलकल की टीम लीकेज ठीक करने पहुंची। गंगाजल को बर्बाद होने से बचाया।
_______________________________
मुकुट महोत्सव शोभायात्रा 29 सितंबर को
आगरा, 13 सितंबर। रामलीला के अंतर्गत श्री मुकुट महोत्सव शोभायात्रा 29 सितंबर को निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा दोपहर दो बजे से टीला कालीबाड़ी चित्रा सिनेमा के पास से निकाली जाएगी। हर बार की तरह शोभायात्रा में कई झांकियां निकलेंगी।
श्री मुकुट महोत्सव प्रबंध समिति द्वारा कोरी समाज की ओर से रामलीला महोत्सव के प्रथम चरण में भगवान मनकामेश्वर महादेव की यह मुकुट शोभायात्रा होगी। शोभायात्रा चित्रा टाकीज, काली बाड़ी रोड, व्यास मार्केट, राजेंद्र मार्केट, गुड़ की मंडी, फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरठ बाजार, रावतपाड़ा होती हुई श्री मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में कई बैंड भी शामिल होंगे।
_______________________________
आगरा, 13 सितंबर। नेशनल चैंबर ने केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर एक देश एक चुनाव की तर्ज पर, एक देश एक वोटर लिस्ट की मांग की है। पत्र में कहा गया कि वर्तमान में विभिन्न चुनावों के लिये अलग-अलग वोटर लिस्ट बनी हुई हैं, जिसमें कोई न कोई कमी होने के कारण मतदाताओं की क्रम संख्या समान नहीं होती है और कई मतदाता सूचियों में मतदाता का नाम नहीं होता है और वह चुनावों में अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाता है। पत्र भेजने वालों में अध्यक्ष राजेश गोयल और पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल शामिल हैं।
_______________________________
आगरा, 13 सितंबर। भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को यमुना किनारा स्थित यमुना व्यू प्वाइंट पर एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो बनने के लिए यमुनाजी से सरकार और प्रशासन को सद्दबुद्धि देकर शहर को बचाने की यमुना मैया से प्रार्थना की।
इस दौरान दीपक खरे, राजीव गुप्ता, समर्थ बंसल, संजय गोयल, विपुल बंसल ने एलिवेटेड मेट्रो के नुकसान गिनाए। कार्यक्रम संयोजक शिशिर भगत ने कहा कि शहर की जीवन रेखा महात्मा गांधी मार्ग को बचाने के लिए समस्त आगरावासी भूमिगत मेट्रो के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर पार्षद भरत शर्मा, हरविजय सिंह वाहिया, बृज खण्डेलवाल, सुशील जैन, हरीश अग्रवाल, राकेश खंडेलवाल, आयुष चतुर्वेदी, स्पर्श बंसल, उदित अग्रवाल, मनीष बंसल, अखिल मोहन मित्तल, अशोक गोयल, राकेश मोहन, प्रदीप खंडेलवाल, अनुराधा अग्रवाल, रुचि बंसल आदि मौजूद रहे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments