खबरें खेल जगत की.....

वाराणसी और आजमगढ़ की लड़कियां फाइनल में
आगरा, 13 सितंबर।  क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला फुटबाल संघ के समन्वय से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय बालिका जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में आज वाराणसी और आजमगढ़ मंडल ने फाइनल में जगह बना ली। खिताबी मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। 
आज पहला सेमीफाइनल वाराणसी बनाम मेरठ खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 9-0 से विजयी रहा। वाराणसी मण्डल की ओर से आँचल ने 4 गोल दागकर अपने मण्डल को विजयी बनाया। दूसरा सेमीफाइनल आजमगढ मण्डल बनाम मिर्जापुर मण्डल खेला गया जिसमें आजगमढ मण्डल 1-0 से विजयी रहा। सरिता ने 01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया।
इस अवसर पर बिल्लू चौहान अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ समेत अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे। यह जानकारी आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी ने दी।
_____________________________
यूपी की टीम जूनियर नेशनल फुटबॉल के फाइनल में
आगरा, 13 सितम्बर।  उत्तर प्रदेश की टीम उड़ीसा के भुवनेश्वर में खेली जा रही जूनियर नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप डॉ बी सी राय ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। 
यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बिल्लू चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल के यूपी की टीम ने झारखण्ड की टीम को 2-0 से हराया। मैच शुरू होते ही दोनों टीम में छोटे-छोटे पास से एक दूसरे पर आक्रमण करने लगी परंतु कोई भी गोल नहीं कर पा रही थी। प्रथम हाफ की सीटी बजाने पर दोनों टीमें 0-0 से बराबर रहीं।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने पर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी नई ऊर्जा और नई रणनीति के साथ ग्राउंड में उतरे। 58वें मिनट में मोहम्मद नदीम ने 30 गज से शानदार गोल कर यूपी को 1-0 की बढत दिला दी। खेल के 74वें मिनट में निरंजन शाही ने गोलकर उत्तर प्रदेश की बढ़त 2-0 कर दी, जो अंत तक बनी रही।
उत्तर प्रदेश की टीम वर्ष  2018 में जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप की विजेता रही है। टीम फाइनल मैच 15 सितंबर को खेलेगी।
_____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments