डीएम साहब! हमें इच्छा मृत्यु दे दो

-परेशान परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लगाई गुहार
आगरा, 19 सितंबर। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एक अलग नजारा देखने को मिला। एक परिवार ‘हर हर मोदी घर घर मोदी, हर हर योगी घर घर योगी’ के नारे लगाते हुए पहुँचा और जिलाधिकारी से इच्छा मृत्यु की मांग करने लगा। सभी पीड़ितों के हाथ में तख्ती लगी हुई थी जिस पर ‘हमें इच्छा मृत्यु दो’ लिखा हुआ था।
यह मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पीड़ितों ने बताया कि दबंग पड़ोसी ने उनके पूरे परिवार के साथ मारपीट की। उन्हें बेरहमी से मारा गया, बालिकाओं को भी नहीं बक्शा। इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस में तहरीर तो ली लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। कई महीनों बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।

पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि दबंग पड़ोसी अभी भी उन्हें धमकी देता है। उनका जीना दुश्वार हो गया है। इसलिए वह पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments