यूपी ने जीता जूनियर नेशनल फुटबॉल खिताब

आगरा, 15 सितंबर। उड़ीसा के भुवनेश्वर में खेली गई जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फार बीसी राय ट्रॉफी उत्तर प्रदेश ने जीतने का गौरव हासिल किया। यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बिल्लू चौहान ने दी। प्रतियोगिता से पहले इस टीम का शिविर आगरा में ही लगाया गया था।
फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। खेल के 31 मिनट में उत्तर प्रदेश के निरंजन शाही ने पहला गोल कर टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी उत्तर प्रदेश एक गोल से आगे होने के बाद और भी बेहतर प्रदर्शन करने लगी। दूसरे हाफ में पश्चिम बंगाल के तनवीर डे ने 70वें मिनट में गोलकर स्कोर एक-एक से बराबर कर दिया। 
उसके बाद मैच ज्यादातर सेंटर सर्किल पर हो रहा था परंतु खेल के 80वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर उत्तर प्रदेश के कुलदीप सिंह ने गोल कर टीम की बढ़त 2-1 कर दी। यही स्कोर अंत तक बना रहा। उत्तर प्रदेश की टीम वर्ष 2018 में भी यह खिताब अपने नाम कर चुकी है।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments