सीनियर 3×3 राज्य बास्केटबाल में आगरा उपविजेता रहा

आगरा, 18 सितंबर। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह यादव की सूचनानुसार लखनऊ में संपन्न हुई सीनियर 3×3 राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आगरा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
इस प्रतियोगिता में आगरा की टीम ने लीग मैच में मेरठ, प्रयागराज और अयोध्या को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में आगरा ने गौतमबुद्ध नगर को 21-13 से और सेमीफाइनल में सीमा सुरक्षा बल की टीम को 21-15 से हराकर फाइनल प्रवेश किया। फाइनल में आगरा की टीम उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम से 17-9 से हारकर द्वितीय स्थान पर रही।

टीम में संजू, वैशाली, हिमांशी, मुस्कान थीं। कोच मनीष वर्मा थे। टीम की इस उपलब्धि पर आगरा बास्केटबॉल संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments