खबरें आगरा की-2.......
आगरा, 13 सितम्बर। परिश्रम व जुनून की बदौलत अपनी पहचान बना चुकी जनपद की बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। कर्नाटक के बेलगांव में 14 से 27 सितंबर तक होने वाली सब जूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के उत्तरप्रदेश बालिका फुटबॉल टीम में जिले की दो बेटियों का चयन हुआ है।
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र बिल्लू चौहान ने बताया कि जिले से साक्षी यादव और साक्षी गोस्वामी को प्रदेशीय टीम में शामिल किया गया है। साक्षी यादव आर्मी स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा है और डिफेंस कालानी निवासी है। साक्षी गोस्वामी कक्षा 9 की छात्रा है और सिकंदरा की निवासी है। चौहान ने दोनो बालिकाओं, फुटबॉल कोच, सभी स्टाफ को बधाई दी।
________________________________
टूंडला में भी रुकेंगी नीलांचल और बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, बघेल के प्रयास रंग लाए
आगरा। हिंदू धर्म और जैन धर्म के श्रद्धालुओं के साथ ही आगरा की समस्त जनता को अब बनारस और जगन्नाथ पुरी तक जाने के लिए टूंडला से ही ट्रेन उपलब्ध होगी। केंद्रीय मंत्री व आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने नीलांचल एक्सप्रेस के साथ ही बनारस दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कर दिया है।
जगन्नाथ पुरी और सम्मेद शिखर जी के साथ ही काशी विश्वनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को रेल यात्रा करने के लिए मशक्तों का सामना करना पड़ रहा था, जनता और श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से 4 अगस्त को मुलाकात कर उनसे जगन्नाथ पुरी बनारस और सम्मेद शिखर जी जाने वाले यात्रियों के लिए पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस और बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव टूंडला में करने की मांग की थी, जिस पर विभागीय कार्रवाई करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्रेन संख्या 12875/76 पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12581/82 का टूंडला जंक्शन पर ठहराव सुनिश्चित कर दिया है, टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली पुरी आनंद विहार एक्सप्रेस को यूपी के टूंडला स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलती है।
________________________________
आगरा। पात्र लाभार्थियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 16 सितंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने दी। सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
16 सितंबर को विशेष अभियान में पात्र आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
आयुष्मान योजना में निम्न लिखित व्यक्ति पात्रता रखते है
1-सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 में चिन्हित व्यक्ति
2-मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान और उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं सन्निर्माण योजनान्तर्गत पंजीकृत पात्र श्रमिकों,
3-उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थियों
4-अंत्योदय कार्ड धारक
5-एपीएल कार्ड धारक जिनके घर में 6या 6 से अधिक व्यक्ति है उनके शत्-प्रतिशत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।
_____________________________
अग्रवन में नंदोत्सव का छाया उल्लास
आगरा। श्री गिरिराज जी सेवक मंडल द्वारा बुधवार रात वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन में भगवान कृष्ण की छठीपर नंदोत्सव का सांस्कृतिक आयोजन किया गया। भगवान कृष्ण के जन्म और बाल लीलाओं के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
भागवताचार्य विष्णु कांत शास्त्री एवं मृदुल कांत शास्त्री के निर्देशन और रसमयी वाणी में 'नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' का उत्सव जब चरम पर पहुंचा तो यूं लगा मानो अग्रवन नंद भवन बन गया हो। इससे पूर्व शीला रानी जैन संग श्री गिरिराज जी सेवक मंडल के अजय गोयल व अन्य सदस्यों ने गोवर्धन से आए गिरिराज महाराज के श्री विग्रह के समक्ष दीप जलाकर नंदोत्सव का शुभारंभ किया। नंद बाबा बने मनीष जैन और उनके परिजनों ने बधाइयां लुटाईं।
________________________________
Post a Comment
0 Comments