खबरें आगरा की-2.....

उपराष्ट्रपति धनखड़ अचानक आगरा आए
आगरा, 12 सितम्बर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को अचानक आगरा आए। उपराष्ट्रपति सपत्नीक ग्वालियर से भरतपुर की यात्रा पर थे। मौसम खराब होने के कारण उनके विमान की यहां खेरिया हवाई अड्डे पर लैंडिंग करानी पड़ी। 
यहां से दोपहर करीब दो बजे उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से भरतपुर पहुंचे। वहां पर उन्होंने लक्ष्मण मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद भरतपुर बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सरसों अनुसंधान में कृषि वैज्ञानिकों और छात्रों से भी चर्चा की। इसके बाद वे शाम को सड़क मार्ग से वापस आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। 
यहां उनकी अगवानी एडीजीपी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, पुलिस कमिश्नर डा प्रीतिंदर सिंह और जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी समेत अन्य अधिकारियों ने की। यहां से उपराष्ट्रपति विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
_____________________________
आयकर के नवीनतम प्रावधानों पर गोष्ठी सम्पन्न
आगरा, 12 सितंबर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन की स्टडी सर्किल इनकम टैक्स द्वारा आयकर के नवीनतम प्रावधानों पर एक गोष्ठी का आयोजन सभागार जीएसटी कार्यालय जयपुर हाउस पर किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष आर पी दीक्षित ने की।
स्टडी सर्किल के संयोजक शशांक अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में मनोज शर्मा, रवि कुमार, मधुर अग्रवाल, गगन बघेल एवं रुचि अग्रवाल को अपने विषय पर जानकारी प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। स्टडी सर्किल के चेयरमैन अनिल वर्मा एवं सह चेयरमैन राजकिशोर खंडेलवाल द्वारा विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। संचालन महासचिव आर के शर्मा द्वारा किया गया। 
सभा में रूप किशोर अग्रवाल, ए के सहगल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, विजेंद्र बघेल, रजनीकांत वर्मा, राजीव चंदेल, मनोज शर्मा, अभिषेक बंसल, रोहन अग्रवाल, राहुल सिंघल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
_____________________________
अब सिकंदरा थाना भी नए लुक में चमचमाया 
आगरा, 12 सितम्बर। कोतवाली सिकंदरा में बनाए गए भव्य मंदिर थाने के रेनोवेशन का मंगलवार को पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह और एडिशनल कमिश्नर केशव चौधरी ने उदघाटन किया। 
थाना परिसर में वाहनों की पार्किंग, महिला हेल्प डेस्क, फरियादियों के लिए वेटिंग एरिया, साइबर सेल नए लुक के साथ बनाए गए हैं। 
इस अवसर पर डीपी सिटी सूरज राय, एसीपी मयंक तिवारी, डीसीपी सोमेंद्र मीणा, डीसीपी रवि कुमार, सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राजेश श्राफ, बाल किशन अग्रवाल, आदेश गुप्ता सहित समाजसेवी और व्यापारी मौजूद रहे।
_____________________________
बहावलपुर मंडल ने मनाया छठी महोत्सव 
आगरा, 12 सितम्बर। श्री बहावलपुर सत्संग संकीर्तन मंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का छठी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर की सभी स्वरूपों की पोशाकें अध्यक्ष अनिल वर्मा के परिवार द्वारा भेंट की गयी। इस अवसर पर भंडारे की भी व्यवस्था ओमप्रकाश रंजन कोषाध्यक्ष  द्वारा की गयी। सभी कार्यकारिणी सदस्यों का कार्यक्रम में सहयोग रहा। महिला मंडली ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया।
_____________________________
राधारानी की सेवा कर पुण्य लाभ कमाया
आगरा।  भारत विकास परिषद नवोदय ने बरसाने स्थित राधारानी की सेवा कर पुण्य लाभ कमाया। कार्यक्रम में नवोदय की ओर से अरविन्द चौधरी, संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशी अग्रवाल द्वारा लाड़ली राधारानी को पोशाक भेंट की गयी। इस अवसर पर नवोदय परिवार के सदस्यों ने परम सौभाग्य प्राप्त करते हुए फूल बंगला, राजभोग एवं महप्रसादी का आनंद लिया। कार्यक्रम के संयोजक अशोक अग्रवाल एवं सीमा अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम में श्रीनाथ गुप्ता, अजय शिवहरे, शेखर अग्रवाल, संजय गुप्ता, डॉ निखिल गुप्ता, अनुराग भटनागर, अनुपम मित्तल ,डॉ जूही सिंघल, विनीता अग्रवाल, रौनक गुप्ता, ज्योति मोहन जिंदल, कुलभूषण गुप्ता, अंकुर मित्तल, कल्पना मित्तल, डॉ रितु गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, निधि अग्रवाल,सीए दीपिका मित्तल, अमित अग्रवाल, नीरज जैन, संजय अग्रवाल, जुगल गर्ग, गोविन्द अग्रवाल,संजय वर्मा, परवेश गोयल, राजेश बंसल, सौरभ अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, संदीप मित्तल, अमित पराशर, गिरीश जैन, राजेश शर्मा, रिंकू वर्मा, अमन सिंघल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
_____________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments