भार्गव विवाह परामर्श समारोह में तीन सौ लोगों ने शिरकत की
आगरा, 13 अगस्त। भार्गव सभा आगरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय विवाह परामर्श शिविर का आज शिव पैलेस पश्चिम पुरी चौराहे पर सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में आगरा के बाहर से करीब 300 लोगों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेश भार्गव लोढ़ा अध्यक्ष अखिल भारतीय भार्गव सभा एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष भार्गव अहमदाबाद के द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष डॉ योगेश भार्गव द्वारा विभिन्न शहरों से पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके बाद आगरा भार्गव सभा के अध्यक्ष सीए विजय भार्गव द्वारा एवं अल्पा भार्गव अध्यक्ष आगरा भार्गव महिला सभा द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश लोधा एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुभाष भार्गव द्वारा कार्यक्रम कार्यक्रम के महत्व के विषय में बताया। उपाध्यक्ष डॉक्टर विवेक भार्गव एवं प्रतिभा भार्गव द्वारा मुख्य अतिथि का माला पहनकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार भार्गव सुमन एवं रजनी भार्गव थे। राजीव भार्गव एवं दीप्ति भार्गव द्वारा अखिल भारतीय भार्गव सभा के अध्यक्ष नरेश भार्गव का स्वागत किया गया। अरुण भार्गव एवं संगीता भार्गव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान अंशु, अलका, कंचन, स्वाति, श्वेता, अरुणा, हर्ष, कविता, रोली, कुशाल, रेनू , मुकेश , सिम्मी, संजय, अनामिका, रुचि,रितु , डॉ प्रमोद, डॉक्टर दीपक, डॉ सोनल कामाक्षी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
_________________
Post a Comment
0 Comments