दीवानी अदालत में निकल आया सांप!

आगरा, 18 अगस्त। दीवानी स्थित सीजेएम अदालत में शुक्रवार को सांप निकल आया। उस समय अदालत में अधिवक्ताओं के साथ बड़ी संख्या में वादकारी भी मौजूद थे। सांप को देख लोगों में भगदड़ मच गई।  सूचना पर वाइल्ड लाइफ टीम मौके पर आ गई, लेकिन तब तक सांप न जाने किधर चला गया, उसका पता नहीं चला। 
सीजेएम अदालत में सुनवाई के लिए अधिवक्ताओं और वादकारियों की भीड़ थी। उसी दौरान लोगों की नजर वहां एक सांप पर पड़ी। सांप को देख लोग दहशत में आ गए। अधिवक्ताओं और वादकारियों में भगदड़ मच गई। तत्काल ही वाइल्डलाइफ टीम को सूचना दी गई।
सूचना पाकर टीम भी करीब एक डेढ़ घंटे तक सांप की तलाश में रही। सांप को निकालने के लिए दवा का भी कोर्ट रूम में छिड़काव किया गया, लेकिन सांप नहीं निकला। सांप को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
__________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments